जबलपुर: ग्वारीघाट थाना अंतर्गत एसएफआरआई कॉलोनी में वॉक करने गई जीआरसी से रिटायर्ड वृद्धा को मोटर सायकिल सवार लुटेरों ने निशाना बनाते हुए गले में झपट्टा मार सोने चैन एवं कंधे में टंगा पर्स लूट लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद लुटेरे मौके से फरार हो गए। जिसके बाद पीडि़ता सीधे थाने पहुंची और पुलिस को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पतासाजी शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक श्रीमती सरोज शर्मा 66 वर्ष निवासी आदित्य कालोनी रामपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह जीआरसी से रिटायर्ड है वह प्रतिदिन अपने घर अकेले वॉक करने के लिये एसएफआरआई कॉलोनी के अंदर रोड पर जाती है रोजाना की तरह शाम लगभग 6 बजे वॉक करने एसएफआरआई कॉलोनी रोड पर अकेले गयी थी, गले में पुरानी सोने की चैन लॉकेट वाली वजनी लगभग 15 ग्राम की पहनी थी एवं मोबाइल रखने वाले पर्स केा क्रास में कंधे में टांगे हुयी थी पर्स में लगभग फुटकर 500 रूपये थे, वॉक करते हुये एसएफआरआई मेंन गेट से लगभग 1 किलो मीटर आगे शाम लगभग 6-30 बजे पहुॅची तभी पीछे से मोटर सायकल में 2 लडक़े आये और मोटर सायकल में पीेछे बैठे लडक़े ने उसके सोने की चैन एवं पर्स छीन लिये वह रोड पर गिर गई थी, दोनों लडक़ों की उम्र लगभग 20-25 वर्ष होगी।
सीसीटीव्ही कैमरे खंगाल रही पुलिस
पुलिस अज्ञात लुटेरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पतासाजी में जुट गई है। साथ ही क्षेत्र में लगे सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेज भी खंगाल रही हैं। इसके अलावा संदेहियों से भी पूछताछ की जा रही हैं।