सिंधिया से पटेल ने की नई दिल्ली में मुलाकात

भोपाल,  (वार्ता) केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से प्रदेश के किसान-कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की।

श्री पटेल ने प्रदेश के किसानों को उनके उत्पादों का अधिकतम लाभ दिलाने के लिये जल्द ही कार्गो सुविधा उपलब्ध कराये जाने संबंधी चर्चा की। श्री सिंधिया ने बताया कि प्रथम चरण में भोपाल में साढ़े चार करोड़ रूपये की लागत से 29 हजार 200 मीट्रिक टन, इंदौर में 10 करोड़ रूपये की लागत से 70 हजार मीट्रिक टन क्षमता के पैक हाउस और ग्वालियर में 500 करोड़ रूपये और जबलपुर 400 करोड़ रूपये की लागत राशि से टर्मिनलों के निर्माण का कार्य जारी है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि शीघ्र ही सभी कार्य समयावधि में पूर्ण कर लिये जायेंगे। किसानों को अपने उत्पाद देश-प्रदेश में अन्य स्थानों पर भेजने की सुविधा उपलब्ध होगी, जो उनके आर्थिक सशक्तिकरण में मददगार होगी। मुलाकात के दौरान सांसद श्री दुर्गादास उइके भी मौजूद थे।

नव भारत न्यूज

Next Post

विमानवाहक पोत विक्रांत देश को समर्पित करेंगे मोदी

Fri Sep 2 , 2022
कोच्चि 2 सितंबर ( वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को यहां पहले स्वदेशी विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रांत को देश को समर्पित करेगें जिसके साथ ही यह विधिवत रूप से नौसेना के बेड़े में शामिल हो जायेगा। विक्रांत भारत में बनाया गया अब तक का सबसे बड़ा युद्धपोत है और […]

You May Like