ग्वालियर: कंपू थाना क्षेत्र के महाणिक की गोठ में रहने वाले मोहित नामक युवक का रिश्तेदारों से बच्चों को लेकर विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि रिश्तेदार ने ही फरियादी की उंगलियों को दांतों से चबाकर काट कर अलग कर डाला। घायल फरियादी ने थाना कंपू जाकर शिकायत दर्ज कराई। फरियादी का कहना है कि पुलिस ने दूसरे पक्ष की मिली भगत के चलते अंग भंग की धारा का इस्तेमाल न करते हुए सामान्य मारपीट की धारा 294, 323, 324 लगाई हैं। जिससे फरियादी ने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।
वही फरियादी ने कंपू थाना पुलिस पर यह आरोप भी लगया है कि फरियादी पर गलत एफआइआर दर्ज की गई है, जिसकी निश्पक्ष जांच की जाए। मोहित नरवारी अपने परिवार के साथ महाडिक की गोठ में निवास करते हैं। वहीं पास में उनके परिवार के अन्य सदस्य रहते हैं। जिन्होंने 30 अगस्त को फरियादी मोहित के बेटे के साथ मारपीट की, जब मोहित अपने बेटे को बचाने आया तो उसके साथ भी मारपीट करते हुए उसकी उंगलियों को दांतों से चबा डाला जिसमें से एक उंगली पूरी तरह कट कर जमीन पर गिर गई, वहीं दूसरी उंगली में टांके लगाए गए हैं। जब फरियादी द्वारा डायल 100 को फोन कर बुलाया गया और फरियादी को घायल अवस्था में थाने ले जाकर एमएलसी कराई गई। और फरियादी के साथ मारपीट की मामूली धाराओं के साथ एफआइआर दर्ज की गई है। जिस पर फरियादी ने न्याय की गुहार लगाई है।