भारत सरकार की स्वास्थ्य टीम पहुंची एलगिन अस्पताल
जबलपुर: रानी दुर्गावती चिकित्सालय में बन रहे नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मिडवाइफरी ट्रेनिंग सेंटर एवं रानी दुर्गावती चिकित्सालय की ओ.पी.डी. एवं प्रसव कक्ष, सुमन हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण की श्रृंखला मे दिल्ली से आए अधिकारियों द्वारा क्षेत्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण केन्द्र में चल रही स्किल लैब का भी बारीकी से निरीक्षण किया गया।
टीम द्वारा जबलपुर में किए जा रहे मातृ स्वास्थ्य सेवाओं की सराहना की एवं फील्ड स्टाफ कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर, ए एन एम, आशा को प्रशिक्षण देकर स्वास्थ्य योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उपसंचालक मातृ स्वास्थ्य डॉ अर्चना मिश्रा, क्षेत्रीय संचालक डॉ संजय मिश्रा, क्षेत्रीय प्रबंधक निहार दीवान, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ डी मोहंती, डी.पी.एम विजय पाण्डेय, डी सी एम सुश्री दीपिका साहू उपस्थित रही।