मंडला जिले में विगत कुछ दिनों से सोशल मीडिया में हिन्दू देवी-देवताओं को लेकर की जा रही अभद्र टिप्पणी को लेकर माहौल गरमाया हुआ है।

आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर हिन्दू युवाओं ने बुधवार शाम कोतवाली थाने में धरना दे दिया।

पुलिस की कार्यप्रणाली से आक्रोशित इन युवाओं का कहना था कि सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी करने वाले तत्वों पर पुलिस द्वारा कार्रवाई तो दूर, बार-बार ज्ञापन देने के बावजूद मामला तक दर्ज नहीं किया जा रहा है। लोगों का कहना है सोशल मीडिया में आये दिन किसी न किसी तरह की अभद्र टिप्पणी की जा रही है और बार-बार शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं होने से इनके हौसले बढ़ते जा रहे हैं।

दरअसल नवरात्रि के दौरान मूल निवासी युवा एवं छात्र संगठन के लेटरपैड पर कुछ युवकों ने रावण दहन रोकने की मांग को लेकर प्रशासन को ज्ञापन दिया था, जिसमें रावण दहन न रोके जाने पर राम दहन की चेतावनी दी गई थी। हालांकि बाद में मामले के तूल पकड़ा देख युवकों ने राम दहन की बात पर माफी मांग ली थी। इसी बीच एक अन्य सोशल मीडिया पोस्ट के कारण माहौल पुनः गरमा गया।

देर शाम तक बड़ी संख्या में युवा कोतवाली थाने में जमे रहे। जमकर नारेबाजी कर रहे ये, युवा आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। गुस्साए लोगों को देखते हुए पुलिस ने लोगों की शिकायत पर दो अलग-अलग मामले दर्ज करते आरोपियों पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

नव भारत न्यूज

Next Post

हंगामे के बाद गिरफ्तारियां, आरोपित गए जेल

Fri Oct 7 , 2022
चोरी की नीयत से युवती पर डाला गया था ज्वलनशील स्प्रे जबलपुर: नवरात्र में दुर्गा प्रतिमाओं के दर्शन करने निकली एक युवती पर मंगलवार रात करीब 12:30 बजे सराफा में बदमाशों द्वारा ज्वलनशील स्प्रे डालने के मामले को लेकर हंगामा खड़ा हो गया। सुनरहाई दुर्गा उत्सव समिति के पदाधिकारियों ने […]

You May Like