आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर हिन्दू युवाओं ने बुधवार शाम कोतवाली थाने में धरना दे दिया।
पुलिस की कार्यप्रणाली से आक्रोशित इन युवाओं का कहना था कि सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी करने वाले तत्वों पर पुलिस द्वारा कार्रवाई तो दूर, बार-बार ज्ञापन देने के बावजूद मामला तक दर्ज नहीं किया जा रहा है। लोगों का कहना है सोशल मीडिया में आये दिन किसी न किसी तरह की अभद्र टिप्पणी की जा रही है और बार-बार शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं होने से इनके हौसले बढ़ते जा रहे हैं।
दरअसल नवरात्रि के दौरान मूल निवासी युवा एवं छात्र संगठन के लेटरपैड पर कुछ युवकों ने रावण दहन रोकने की मांग को लेकर प्रशासन को ज्ञापन दिया था, जिसमें रावण दहन न रोके जाने पर राम दहन की चेतावनी दी गई थी। हालांकि बाद में मामले के तूल पकड़ा देख युवकों ने राम दहन की बात पर माफी मांग ली थी। इसी बीच एक अन्य सोशल मीडिया पोस्ट के कारण माहौल पुनः गरमा गया।
देर शाम तक बड़ी संख्या में युवा कोतवाली थाने में जमे रहे। जमकर नारेबाजी कर रहे ये, युवा आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। गुस्साए लोगों को देखते हुए पुलिस ने लोगों की शिकायत पर दो अलग-अलग मामले दर्ज करते आरोपियों पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।