पारस होटल में युवाओं को परोसा जा रहा था धुएँ का नशा

होटलों-ढाबों-रेस्तरां में भी परोस रहे थे शराब

जबलपुर: नशे का अवैध कारोबार कारने वाले और नशा करने वालों पर पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। नशे के कारोबियों को ध्वस्त करने सीएम शिवराज सिंह ने सख्त निर्देश दिए हैं जिसके बाद से पुलिस एक्शन मोड में हैं। लार्डगंज पुलिस ने राईट टाउन स्थित पारस होटल मेंं दबिश दी तो वहां युवा हुक्का गुडग़ुड़ा रहे थे। पुलिस की छापेमारी से भगदड़ मच गई। युवा भाग निकले लेकिन हुक्का पिलाते दो लोगों को पकड़ लिया गया। कार्रवाई के दौरान हुक्का सैट, हुक्का पाईप, फ्लेवर तम्बाकू आदि जप्त किया गया। इसके अलावा आबकारी ने भी नशे के कारोबियों के खिलाफ कार्रवाई की। विभिन्न होटलों एवं ढाबों की जाँच भी की जा रही है। होटलों, ढाबों और रेस्तरां में अवैध मदिरा परोसने के प्रकरण बने।

लार्डगंज टीआई मधुर पटेरिया ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि पारस होटल राईट टाउन में अवैध तरीके से हुक्का पिलाया जा रहा है, सूचना पर मुख्बिर के बताये स्थान पारस होटल में दबिश दी गई, होटल के प्रथम तल पर कुछ लडक़े हुक्का पी रहे थे जिससे आसपास के बैठे ग्राहकों को संास लेने में काफी परेशानी हो रही थी, पुलिस को देखकर हुक्का पी रहे ग्राहक भाग गये, हुक्का पिलते हुये 2 युवकों को पकडा गया। दोनों ने अपने नाम भीषम वंशकार 32 वर्ष निवासी लालमाटी थाना घमापुर एवं मैनेजर मुकेश तिवारी 30 वर्ष निवासी नैनीताल उत्तराखण्ड , वर्तमान पता गुलाटी पेट्रोल पम्प के पास मदनमहल बताया, आरोपी मुकेश तिवारी के कब्जे से 4 हुक्का सेट, 30 फ्लेवर तम्बाकू, कोल हीटल 1 एवं आरोपी भीषम वंशकार के कब्जे से कोल चिमटी 6, हुक्का पाईप 9, कोयला 2, फिल्टर 5 जप्त करते हुये दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
नशे के कारोबार में लिप्त 43 आरोपी गिरफ्तार
शहर एवं देहात थाना प्रभारियों के द्वारा दबिश देते हुये नशे के कारोबार में लिप्त 43 आरोपियों को पकड़ा गया हैं। जिसके साथ ही 325 लीटर कच्ची, 864 पाव देशी/अंग्रेजी शराब कीमती लगभग 1 लाख रूपये की एवं हुक्का सैट एवं तम्बाकू फ्लेवर आदि जप्त किया गया।
शराब माफिया पर आबकारी ने की कार्रवाई
आबकारी विभाग की शराब के अवैध कारोबारियों के विरुद्ध कार्यवाही आज सोमवार को लगातार दूसरे दिन भी जारी रही। सहायक आबकारी आयुक्त रवीन्द्र मानिकपुरी के अनुसार आबकारी विभाग की अलग-अलग टीमों द्वारा आज शराब के अवैध कारोबारियों के खिलाफ की गई कार्यवाही में 402 पाव देशी शराब तथा 10 लीटर हाथभट्टी कच्ची शराब जप्त की गई है। संजय नगर अधारताल क्षेत्र से राहुल शुक्ला के मकान से 312 पाव देशी मदिरा मसाला एवं प्लेन (कुल 56 बल्क लीटर) अवैध शराब जप्त की गई। बड़ा पत्थर रांझी में 50 पाव देशी शराब, चांदमारी की तलैया में 22 पाव देशी शराब एवं 10 लीटर हाथभट्टी कच्ची शराब तथा बेलबाग में 18 पाव देशी शराब जब्त की गई है।

नव भारत न्यूज

Next Post

असंवैधानिक तरीके से पद पर था पूर्व बिशप

Tue Oct 11 , 2022
दिल्ली से जबलपुर पहुंंचे पीसी सिंह के करीबी डेनिस लाल ने उगले राज जबलपुर: करोड़ों रुपये के फर्जीवाड़े में फंसे द बोर्ड आफ एजुकेशन चर्च आफ नार्थ इंडिया जबलपुर डायोसिस के पूर्व चेयरमैन व पूर्व बिशप पीसी सिंह के मामले में हर दिन नया खुलासा हो रहा है। पीसी सिंह […]

You May Like