सीवर समस्या का तत्काल करें निराकरण, साफ सफाई के प्रति लापरवाही बर्दाश्त नहीं: महापौर

ग्वालियर: महापौर डॉ शोभा सिंह सिकरवार ने सुरेश नगर क्षेत्र में साफ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया तथा साफ सफाई व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्षेत्र साफ सफाई निरंतर हो और प्रतिदिन डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन नियमित क्षेत्र में आए और सफाई व्यवस्था में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं होगी। निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय पार्षद सुरेश सोलंकी, उपायुक्त एपीएस भदौरिया, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ वैभव श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।महापौर डॉ शोभा सिकरवार ने सुरेश नगर सहित विभिन्न क्षेत्रों में साफ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया।

महापौर डॉ सिकरवार ने सुरेश नगर में बने आईएचएसडीपी के आवासों के क्षेत्र में निरीक्षण किया और क्षेत्र के नागरिकों से चर्चा की तथा नागरिकों द्वारा सीवर सफाई को लेकर समस्यायें बताई जिसको लेकर महापौर डाॅ सिकरवार ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अभियान चलाकर क्षेत्र की सीवर समस्या का निराकरण करें। इसके साथ ही क्षेत्र में साफ सफाई व्यवस्था को लेकर भी मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ वैभव श्रीवास्तव को स्पष्ट निर्देश दिए कि साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें सभी क्षेत्रों में नियमित सफाई हो एवं नियमित रूप से कचरा उठे, इसके साथ ही डोर टू डोर कचरा कलेक्शन वाहन नियमित रूप से समय पर सभी क्षेत्रों में पहुंचे। इसके लिए गंभीरता से कार्य करें तथा सभी कर्मचारियों को निर्देशित करें।

महापौर डॉक्टर सिकरवार ने क्षेत्र के रहवासियों से चर्चा की तथा सफाई से संबंधित जानकारी प्राप्त की और उनकी समस्याएं सुनकर संबंधित अधिकारियों को सभी समस्याओं का निराकरण गंभीरता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी रहवासियों से भी आग्रह किया कि अपने अपने क्षेत्र में सफाई रखें और सड़क पर कचरा ना फेंके। ग्वालियर शहर को साफ रखने में अपनी सहभागिता करें।

नव भारत न्यूज

Next Post

केंद्रीय गृहमंत्री आज सौपेंगे 256 हितग्रहियों को पीएम आवास की सौगात

Sun Oct 16 , 2022
6979.40 लाख रुपए की लागत से बनने वाली 89 नल-जल योजनाओं का करेंगे भूमि पूजन ग्वालियर: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मुख्य आतिथ्य एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज 16 अक्टूबर को दोपहर 3:35 बजे मेला ग्राउंड में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत महलगांव में बनाए […]

You May Like