नवागत कलेक्टर वंदना वैद्य ने पदभार किया ग्रहण

शहडोल: शहडोल जिले में नवागत कलेक्टर वंदना वैद्य ने पद प्रभार ग्रहण किया। वैद्य प्रदेश की 2009 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी हैं। जिन्होंने प्रदेश के जबलपुर, सिवनी तथा इंदौर में विभिन्न पदों का दायित्व भली-भांति निर्वहन करते हुए वर्तमान में इंदौर के लोक सेवा आयोग की सचिव पद से स्थानांतरित होकर कलेक्टर शहडोल के पद का भार ग्रहण किया है।

कलेक्टर श्रीमती वैद्य की प्राथमिक कार्य योजनाओं में प्रमुख रूप से शासकीय योजनाओं को मैदानी स्तर पर क्रियान्वित करना, शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन को पूर्ण कराना, कोविड-19 संक्रमण से निजात दिलाने हर स्तर पर प्रयास करना, जिले के वृद्धजन, दिव्यांगजन बुजुर्गजन तथा 60 वर्ष से ऊपर के लोगों की सभी समस्याओं का प्राथमिकता से निदान करने के कार्यों को प्राथमिकता से लिया जाएगा। वही टीम भावना से कार्य करते हुए जिले की प्रमुख समस्याओं तथा प्राथमिकता वाली योजनाओं को लागू कर पूर्ण करने का भी प्रयास किया जाएगा। इसी प्रकार जिले के अन्य आवश्यक कार्यों सहित जिले को स्वच्छता एवं सौंदर्यी करण कराने का भी प्राथमिकता से प्रयास किया जाएगा।

नव भारत न्यूज

Next Post

"समग्र" के फेर में उलझा आयुष्मान कार्ड, आईडी "ट्रेस" कर संभव हुआ इलाज

Fri Sep 10 , 2021
हितग्राही हो रहा था परेशान, ई-गवर्नेंस विभाग की टीम के प्रयास से दूर हुई समस्या जबलपुर : समग्र आईडी के फेर में फंसकर एक हितग्राही अपना इलाज कराने दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर था। क्योंकि आईडी ट्रेस न होने के कारण उसका आयुष्मान कार्ड बनने में अड़चनें आ […]

You May Like