भोपाल, 05 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ शनिवार को ग्वालियर चंबल अंचल का दौरा करेंगे।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने आज यहां बताया कि श्री कमलनाथ सात अगस्त को सुबह ग्वालियर पहुंचेंगे।
वे ग्वालियर से दतिया जाएंगे और वहां जनप्रतिनिधियों तथा नागरिकों से मुलाकात करेंगे।
श्री सलूजा ने बताया कि श्री कमलनाथ इसके बाद शिवपुरी में जनप्रतिनिधियों और नागरिकों से मुलाकात करेंगे।
श्री कमलनाथ शिवपुरी के बाद श्योपुर जिला मुख्यालय भी जाएंगे।
इसके बाद श्री कमलनाथ ग्वालियर लौटेंगे।