आधी रात में कॉम्बिंग गश्त, 359 वारंटी, 13 फरार अपराधी पकड़े

जबलपुर: अपराधियों में पुलिस की धसक बनाए रखने के लिए पुलिस ने देर रात कॉम्बिंग गश्त की। शहर से लेकर ग्रामीण अंचल में अपराधियों की धरपकड़ चली। कॉम्बिंग गस्त के दौरान 94 गैरम्यादी वारंटी , 265 म्यादी वारंटी एवं मामलों में फरार 13 आरोपी पकडे गये गए। इसके साथ ही अवैध शराब के कारोबार में लिप्त आरोपियों से 415 पाव देशी एवं 10 लीटर कच्ची शराब एवं 6 बॉटल बीयर की जप्त की गई। गश्त में रवाना होने से पूर्व बल को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर दक्षिण) संजय कुमार अग्रवाल,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (उत्तर/यातायात) प्रदीप कुमार शेण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शिवेश सिंह बघेल एवं नगर पुलिस अधीक्षकों/एसडीओपी द्वारा ब्रीफ किया गया।
देर रात घूमने वालों के नाम-पते भी लिखे
जिले के सभी थाना प्रभारियों ने शनिवार-रविवार की दरम्यिानी रात अपने-अपने क्षेत्र में सघन गश्त की। वाहनों की सघन जांच की गई। इसके साथ ही देर रात तक घूमने वालों से भी पूछताछ करते हुए नाम-पता, मोबाइल नंबर और रात में जाने का कारण रजिस्टर मेेंं दर्ज किया।
64 नशे के सौदागर भी गिरफ्तार
नशा माफिया को ध्वस्त करने चल रहे विशेष अभियान के तहत भी पुलिस ने नशे के कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश देते हुए चौबीस घंटे में 64 आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से 1 किलो 100 ग्राम गांजा, 133 लीटर कच्ची, एवं 1005 पाव देशी/अंग्रेजी शराब, 6 बीयर जप्त की गई।

नव भारत न्यूज

Next Post

इलेक्ट्रिक चिमनी में बैठा था आठ फीट लंबा धामन सांप

Mon Oct 31 , 2022
जबलपुर: धनवंतरी नगर सांई कॉलोनी में रविवार को आठ फीट लंबा धामन सांप एक घर की रसोई में पहुंच गया और इलेक्ट्रिक चिमनी में कुंडली मारकर बैठ गया। जब परिजनों की उस पर नजर पड़ी तो वह दहशत में आ गए। इसकी सूचना तत्काल सर्प विशेषज्ञ गजेन्द्र दुबे को दी। […]

You May Like