शहर एवं ग्रामीण अंचल में हुए हादसे
जबलपुर:शहर एवं ग्रामीण अंचल में हुए अलग-अलग सडक़ हादसों में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि पांच लोग घायल हो गए जिन्हें तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। यह सडक़ हादस ेखमरिया, माढोताल, कुंडम, पनागर , शहपुरा में हुए है। पुलिस ने शवों को पीएम के लिए भिजवाते हुये आरोपी वाहन चालकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पनागर पुलिस ने बताया कि नेमचंद असाठी निवासी बुढ़ागर गोसलपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि सुबह लगभग 9 बजे कुशनेर तरफ से आ रही मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एन एल 3095 के चालक ने बेटी एकता असाठी को टक्कर मार दी।
जिससे उसे चोटें आ गई। इसी प्रकार प्रकार माढ़ोताल थाने मेंं अश्वनी यादव निवासी जानकीनगर जगदम्बा कालोनी कोतवाली ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि कटंगी रोड केयर अस्पताल के पास आटो क्रमांक एमपी 20 आर 6166 के चालक ने उसकी बेटी श्रेया की एक्टिवा में टक्कर मार दिया जिससे उसकी बेटी एवं पुत्र अक्षय को चोट आ गई। इसी तरह कुंडम थाने में गुलाब झारिया निवासी ग्राम पटना कला बघराजी ने रिपेार्ट दर्ज कराई कि वह खेती किसानी करता है। तिलसानी मोड़ मेन रोड के पास स्कूटी में बाइक क्रमांक एमपी 21 एम. एम 5186 के चालक ने टक्कर मार दी जिससे उसमें बैठी महिला लम्मी बाई एवं रुबिना को चोटें आ गई।
विद्युत पोल से टकराई कार, माँ की मौत, पुत्र घायल
खमरिया थाना अंतर्गत एन टाईप चौराहा के समीप एक तेज रफ्तार कार विद्युत पोल से टकरा गई। हादसे में कार सवार माँ की मौत हो गई जबकि पुत्र घायल हो गया। पुलिस के मुताबिक श्रीमति सरोज साहू पति स्व. रूपचंद साहू 50 वर्ष निवासी ग्राम वीरनेर थाना खमरिया की अपने लडक़े निखिल साहू के साथ अपनी कार से शहर से घर लौट रह थीं गाड़ी निखिल चला रहा था। एन टाईप चौराहा के पास बिजली के पोल से गाड़ी टकरा जाने से चोट आने से इलाज के लिए खमरिया अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान श्रीमति सरोज साहू की मौत हो गई।
भिड़ंत के बाद ट्रक चालक की मौत
शहपुरा थाना अंतर्गत ग्राम पौंड़ी भोपाल-जबलपुर रोड रेल्वे ब्रिज के पास अज्ञात वाहन से भिड़ंत के बाद ट्रक चालक की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मनोज रैकवार निवासी वार्ड नम्बर 1 शहपुरा ने सूचना दी कि वह ड्रायवरी करता है। सुबह वह शहपुरा से जबलपुर अपने काम से जा रहा था तभी देखा वहीं आयशर कम्पनी का ट्रक क्रमांक एमपी 13 जीबी 4102 दुर्घटनाग्रस्त हालत में रोड पर खड़ा था जिसके अंदर ड्रायवर बुरी तरह से मृत अवस्था में फंस हुआ था, उसने राहगीरों की मद्द से आयशर कम्पनी के ट्रक में फंसे मृत व्यक्ति को निकाला। उक्त आयशर कम्पनी के ट्रक को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि उक्त ट्रक के आगे आगे जा रहे किसी अज्ञात वाहन के चालक के द्वारा अपने वाहन को अचानक से ब्रेक लगाकर रोक दिया जिससे उक्त आयशर कम्पनी का ट्रक अज्ञात वाहन से टकरा गया और चालक की मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त महेश यादव 49 वर्ष निवासी भवानी नगर सांवेर रोड इंदौर के रूप में हुई है।