तेज रफ्तार एक्सयूवी कार, बुलट और एक्टिवा में टक्कर मारकर पलटी

ग्वालियर: रेलवे स्टेशन चौराहे पर तेज रफ्तार एक्सयूवी कार ने बुलट और एक्टिवा में टक्कर मारी, फिर कार खम्बे से टकराने के बाद पलट गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बुलट और एक्टिवा सवार युवक हवा में उछलकर सडक़ पर गिरे। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इन्हें अस्पताल भिजवाया गया। हादसे में पैदल जा रहा एक युवक बाल-बाल बच गया। उसके बिलकुल बगल से कार निकली, अगर वह चपेट में आ जाता तो जान तक जा सकती थी। हादसे के बाद यहां जाम लग गया। पड़ाव पुलिस ने कार चालक पर एफआइआर दर्ज कर ली है।

पड़ाव थाना प्रभारी विवेक अष्ठाना ने बताया कि एक्सयूवी कार एमपी07 सीबी 5765 तेज रफ्तार में मंशापूर्ण हनुमान मंदिर की ओर से रेलवे स्टेशन चौराहे की तरफ जा रही थी। बरेठा का रहने वाला पवन पुत्र केशव राठौर उम्र 22 साल एक्टिवा एमपी07 0594 पर था। जबकि उसका ममेरा भाई बुलट पर सवार था। दोनों साथ में बाल भवन की ओर से आ रहे थे।

कार काफी तेज रफ्तार में थी। कार अचानक बहक गई और आगे जा रही एक्टिवा व बुलट में टक्कर मारकर दोनों को कार घसीटती हुई पोल में जा भिड़ी। टक्कर लगने से दोनों भाई उछलकर गिरे। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। यहां मौजूद लोग मदद के लिए दौड़े। बुलट और एक्टिवा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। दोनों युवक मौके पर ही बेहोश हो गए। कार भी पलट गई, जिससे कार चालक को भी चोट लगी है। यहां लोगों ने एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी। युवकों को गंभीर हाल में अस्पताल भिजवाया गया।

नव भारत न्यूज

Next Post

डीपीओ दिखा रहे सुपरवाईजर पर दरियादिली,नहीं हुई कार्रवाई

Wed Nov 2 , 2022
कर्मचारियों में डीपीओ के प्रति घट रहा विश्वास सिंगरौली:देवसर ब्लाक के ग्राम पंचायत कुचवाही आंगनबाड़ी केन्द्र क्र.2 के सुपरवाईजर विवेकी चौरसिया की कारगुजारी का मामला उजागर होने के बाद भी डीपीओ के द्वारा सुपरवाईजर पर कार्रवाई न करते हुए दरियादिली दिखाना डीपीओ पर सवाल खड़े करता है कि आखिर मामला […]

You May Like