मंडी से लौट रहे पिकअप वैन- ट्रक में भिडंत, 1 की मौत, 6 घायल

ग्वालियर: सब्जी खरीदकर अपने घर जा रहे लोडिंग सवारों को रॉन्ग साइड तेज रफ्तार आए आयसर ट्रक ने टक्कर मार दी। घटना सिरोल स्थित हरदौल गार्डन के पास की है। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां पर एक घायल की मौत हो गई।

अन्य घायलों को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। जिसमें छह की हालत गंभीर बनी हुई है। सिरसौद पिछोर निवासी 60 वर्षीय दुर्जन सिंह पुत्र देवीसिंह सब्जी व्यवसायी है और रोजाना की तरह अपने डेढ़ दर्जन साथियों के साथ लक्ष्मीगंज सब्जी मण्डी में सब्जी खरीदने के लिए आए थे। सब्जी खरीदने के बाद वह पिकअप वाहन से वापस लौट रहे थे और अभी हरदौल गार्डन के पास पहुंचे ही थे कि तभी सामने से आ रहे आयशर ट्रक के चालक ने रॉन्ग साइड आकर उनकी गाडी में टक्कर मार दी।

हादसे के बाद पिकअप में सवार डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। घायलों की चींख पुकार सुनकर वहां से निकल रहे लोगों ने तत्काल मदद की। पुलिस को सूचना देने के साथ ही घायलों अस्पताल में भर्ती कराया है। घायलों में एक बुजुर्ग की मौत हो गई है। हादसे का शिकार हुए लोगों में 6 की हालत काफी गंभीर बनी हुई है और डॉक्टरों ने उन्हें गहन चिकित्सा इकाई में रखा गया है जबकि अन्य घायलों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

नव भारत न्यूज

Next Post

सिख समाजजनों ने खालसा कॉलेज में किया धरती का शुद्धीकरण

Thu Nov 10 , 2022
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के सत्कार को लेकर दर्ज कराई आपत्ति इंदौर: सिख समाजजनों ने खालसा कॉलेज में अरदास कर धरती का शुद्धीकरण किया. 84 के सिख विरोधी दंगों के आरोपी पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के सत्कार को लेकर आपत्ति दर्ज कराते हुए उक्त कार्रवाई की गई. कीर्तनकार कानपुरी जी ने भी […]

You May Like