ग्वालियर: डांसिंग कॉप रंजीत सिंह ने ग्वालियर में अपने खास अन्दाज में ट्रैफिक संभाला। इस दौरान जब उन्होंने डांसिंग मूव से ट्रैफिक कंट्रोल करना शुरू किया तो वाहनों के पहिए थम गए और लोग उनका वीडियो बनाने लगे।रंजीत सिंह स्थानीय जवानों को एक दिन की ट्रैफिक ट्रेनिंग देने इंदौर से आए थे। यहां उन्होंने गांधी रोड पर तानसेन होटल तिराहा पर आधे घंटे तक डांस करते हुए ट्रैफिक व्यवस्था संभाली। उनके डांसिंग मूव देखकर लोग विस्मित रह गए।
रंजीत सिंह ने ट्रैफिक सिग्नल पर लोगों को अवेयर किया। उनका कहना है कि ग्वालियर जिले में एक्सीडेंट के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इस साल ग्वालियर में जनवरी से सितंबर तक नौ महीने में 1,539 सड़क हादसे हुए हैं। इनमें 222 लोगों की मौत हुई है, जबकि 1400 लोग घायल हुए हैं। आंकड़े रोड एक्सीडेंट रोकने के लिए मप्र पुलिस द्वारा तैयार किए गए डाटाबेस के आधार पर हैं।