शिवराज से अर्थशास्त्री शमिका रवि ने भेंट की

भोपाल, 06 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से आज यहां मंत्रालय में प्रसिद्ध अर्थशास्त्री और ब्रूकिंग्स इंस्टीट्यूशन वाशिंगटन के इंडिया सेंटर, नई दिल्ली की निदेशक (रिसर्च) प्रो शमिका रवि ने भेंट की।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार प्रो शमिका रवि अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान, भोपाल में व्याख्यान के लिए भोपाल पधारी हैं। भेंट के अवसर पर संस्थान के उपाध्यक्ष प्रो सचिन चतुर्वेदी उपस्थित थे। प्रो शमिका रवि प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद की सदस्य भी रह चुकी हैं।
मुख्यमंत्री ने प्रो शमिका रवि का राजधानी में स्वागत करते हुए उन्हें मध्यप्रदेश में सुशासन के क्षेत्र में उठाये गये कदमों के बारे में बताया। श्री चौहान ने बताया कि आम जनता को विभिन्न सेवाएँ उपलब्ध करवाने और प्रशासकीय व्यवस्था में प्रक्रियाओं को आसान बनाने के बारे में निरंतर कार्य हुआ है। इससे नागरिकों को बेहतर सुविधाएँ मिलने लगी हैं। श्री चौहान ने हाल ही में प्रदेश के कुछ जिलों में अतिवर्षा और बाढ़ के संबंध में हुई क्षति और राज्य सरकार के राहत के प्रयासों की जानकारी भी दी।

नव भारत न्यूज

Next Post

ग्वालियर चंबल अंचल में बाढ़ के हालात पहले से बेहतर - नरोत्तम

Fri Aug 6 , 2021
भोपाल, 06 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज कहा कि बाढ़ प्रभावित शिवपुरी, श्योपुर, ग्वालियर और दतिया जिलों में हालात पहले की तुलना में थोड़े बेहतर हुए हैं। श्री मिश्रा ने यहां मीडिया से चर्चा के बाद ट्वीट में कहा कि बाढ़ प्रभावित जिलों में बाढ़ […]

You May Like