ग्वालियर: मुरैना जेल में पदस्थ जेलर हरिओम शर्मा के घर पर शनिवार सुबह लोकायुक्त पुलिस ने छापामार कार्रवाई की। जेलर के गोला का मंदिर कृष्णा अपार्टमेंट स्थित घर और मुरैना जेल परिसर स्थित आवास पर एक साथ लोकायुक्त की टीमें पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। उनके घर से जमीन, मकान के दस्तावेज के अलावा काफी मात्रा में आय से अधिक संपत्ति मिली है।घर में अचानक लोकायुक्त के अफसरों को देखकर जेलर हरिओम शर्मा की सांसे फूल गईं और वह बेहोश हो गए हैं। इसके बाद तत्काल वहां डॉक्टर बुलाने पड़े। जेलर के खिलाफ साल 2022 में आय से अधिक सम्पत्ति की शिकायत आई थी जिसके बाद लोकायुक्त की टीम ने प्लान कर यह छापा मारा।
गोला का मंदिर स्थित सुरुचि होटल के पास कृष्णा अपार्टमेंट में स्थित फ्लैट में रहने वाले हरिओम शर्मा मुरैना जेल में जेलर के पद पर पदस्थ है। बताया जाता है कि मुरैना में ही उन्हें सरकारी आवास मिला है लेकिन वह वहां नहीं रुक कर ग्वालियर में अपने निजी आवास में रहते हैं। वह रोज अपडाउन करते हैं। इसके बाद भी मुरैना में आवास ले रखा है।ग्वालियर के गोला का मंदिर कृष्णा कॉलोनी के कृष्णा अपार्टमेंट बी-21 निवासी हरिओम शर्मा जेलर हैं। इस समय वह मुरैना जेल में पदस्थ हैं।
लोकायुक्त पुलिस के अनुसार 2022 में एक गुमनाम शिकायतकर्ता ने जेलर के खिलाफ आय से अधिक सम्पत्ति होने की शिकायत की थी। जिसके बाद लोकायुक्त पुलिस की टीमों ने शिकायत को जांच में लेकर छानबीन शुरू की तो जेलर के पास आय से अधिक सम्पत्ति होने की पुष्टि हुई थी। उसके बाद लोकायुक्त की दो अलग-अलग टीमों ने आज शनिवार को एक साथ ग्वालियर और मुरैना स्थित जेलर के आवास पर छापा मारा। पुलिस को कृष्णा अपार्टमेंट बी-21 से नोटों की गड्डियां, गोल्ड, जमीन व प्लॉट के दस्तावेज मिले। जिनको लोकायुक्त ने जांच रहा है। उनके मुरैना आवास पर भी छानबीन के लिए लोकायुक्त टीम मुरैना पहुंची। वहां जेलर की निगरानी और बताए अनुसार दस्तावेजों की छानबीन की गई।
सुबह 6 बजे जब जेलर के घर की डोर बेल बजी तो उनकी पत्नी ने दरवाजा खोला। बाहर लोकायुक्त के अफसरों ने अपना परिचय दिया और जेलर सहित सभी को एक रूम में एकत्र कर छानबीन शुरू कर दी गई। छानबीन में 500-500 रुपए के नोटों की गड्डियां मिलना शुरू हो गई। यह देखते ही जेलर की तबियत खराब होने लगी और वह बेहोश होने लगे। इस पर तत्काल उनको निगरानी में लेकर डॉक्टर बुलाया गया।
जेलर के घर से लोकायुक्त टीम को कुछ मकान, जमीन के दस्तावेज मिले हैं, जिनकी छानबीन की जा रही है कि यह किसके नाम पर है और कब खरीदे गए। लोकायुक्त की टीम को घर से सोना भी मिला। टीम ने उनकी बैंक पासबुक भी खंगालीं।