अब कमर कसकर पार्टी के काम में लग जाएं: प्रभात साहू

जबलपुर: भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता अब कमर कसकर पार्टी के काम में लग जाएं क्योंकि इसी वर्ष के आखिरी में विधानसभा चुनाव हैं जिसमें पुन: हमें अपनी सरकार बना कर विकास के कार्य किए धारा निरंतर प्रवाहित करना है, इस के लिए आगामी 5 फरवरी से 25 फरवरी तक विधानसभा की विकासयात्रा का कार्यक्रम आयोजित होगा। ये बातें भाजपा नगर अध्यक्ष प्रभात साहू ने मंडल कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए कहीं। सोमवार को जबलपुर महानगर के 16 मंडलो में से एक मंडल की बैठक विगत दिन सम्पन्न हुई एवँ शेष 15 मंडलो की बैठक सोमवार को अलग अलग स्थानों में सम्पन्न हुई।
योजनाओं की जानकारी बूथ स्तर तक पहुंचाना है
मंडल कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा नगर अध्यक्ष प्रभात साहू ने कहा कि व्यवस्था के अनुरूप आज सभी मंडलों में कार्यसमिति की बैठक हो रही है, जिसमे राष्ट्रीय एवँ प्रदेश कार्यसमिति में हुए निर्णयों की जानकारी देने के साथ ही आगामी कार्यक्रम की जानकारी भी आपको दी जा रही है। श्री प्रभात साहू ने कहा कि कार्य समिति की बैठकों के उपरांत पार्टी के आगामी कार्यक्रम बूथ स्तर तक पहुंचाने का काम आप सभी को करना है और साथ ही सरकार की योजनाओं की जानकारी भी बूथ स्तर तक पहुंचाना है जिससे सभी लाभान्वित हो सकें जो हमारा उद्देश्य है।
पांचों मंडलों में हुई बैठकें
भाजपा के सुभाषचंद्र बोस, तिलक, मुखर्जी, अब्दुल हमीद, पं दीनदयाल उपाध्याय, चंद्रशेखर आजाद, कुशाभाऊ ठाकरे, वीर सावरकर, छत्रपति शिवाजी, शहीद भगत सिंह, अटल बिहारी वाजपेई, नर्मदा मंडल, गिरिराज किशोर कपूर, महाराणा प्रताप एवं रानी दुर्गावती मंडल की कार्यसमिति बैठक आयोजित की गई जिनमे से पांच मंडलो की बैठकों में भाजपा नगर अध्यक्ष ने सम्मलित होकर कार्यकर्ताओ को संबोधित किया।
ये रहे उपस्थित
मंडल कार्यसमिति की बैठक में जिला पदाधिकारी के साथ मंडल अध्यक्ष राहुल दुबे, अशोक रोहितास, योगेश लोखंडे, मगंन सिद्की, कौशल सूरी, सुरेंद्र सैनी, शिवशंकर पाठक, अभिषेक तिवारी, दिलीप पटेल, अतुल जैन, पुष्पराज सिंह, आशीष राव, गुड्डा केवट, संजय वर्मा के साथ मंडल पदाधिकारी एवँ कार्यसमिति सदस्य उपस्थित थे।

नव भारत न्यूज

Next Post

बैढऩ बस स्टैण्ड के आस-पास के अतिक्रमणकारियों पर ननि ने की कार्रवाई

Tue Jan 31 , 2023
सिंगरौली :नगर निगम क्षेत्र के अंतर्राज्यीय बस स्टैण्ड के समीपस्थ लगने वाले ठेला व फुटकर व्यवसाईयों को आज एक बार फिर से ननि अमले के द्वारा चिन्हित स्थानों पर दुकानें लगाये जाने के निर्देश दिये गये हैं।दरअसल अंतर्राज्यीय बस स्टैण्ड बैढऩ के इर्द-गिर्द फुटकर व ठेला व्यवसाईयों के द्वारा अतिक्रमण […]

You May Like