अभाविप ने आयोजित किया विशाला जिला छात्र सम्मेलन, जिले भर से 5600 विद्यार्थियों ने की सहभागिता,निकाली विशाल शोभायात्रा
सिंगरौली : आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन के रूप में कार्य कर रहा है व नितप्रति छात्र समुदाय व समाज हित के कार्यों के लिए तत्पर है। अभाविप की स्थापना 9 जुलाई 1949 को हुई थी। अत: यह विद्यार्थी परिषद् की स्थापना का अमृत महोत्सवी 75वां वर्ष है। इन 75 वर्षों की यात्रा में परिषद ने देश के शैक्षणिक स्थिति को बेहतर करने को बड़े अमूल-चूल प्रयास किये हैं। जिसके बहुत सकारात्मक प्रभाव समाज जीवन में पड़ा है।
अभाविप के 75वें वर्ष को हर्षोल्लास से मनाने के लिए आज सिंगरौली जिले में एक विशाल जिला छात्र सम्मलेन बैढऩ स्थित राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम में आयोजित किया। जिसमे जिले भर के सभी तहसीलों सहित लगभग 6000 से ज्यादा युवा विद्यार्थियों ने सहभागिता की। जिसके उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में विकास सिंह चंदेल उप महाप्रबंधक शासन पावर प्रोजेक्ट रिलायंस सिंगरौली व मुख्य वक्ता अभाविप महाकौशल प्रान्त सह संगठन मंत्री मनोज यादव, स्वागत समिति अध्यक्ष गिरीश द्विवेदी, स्वागत समिति मंत्री धीरेश त्रिपाठी मौजूद रहे। इस सम्मलेन में उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि विकास सिंह चंदेल ने कहा की अत्यंत हर्ष का विषय है की जिस समयकाल में भारत वैश्विक नेतृत्व की ओर आगे बढ़ रहा है।
वहीं सिंगरौली जिले में इतनी विशाल संख्या में छात्रों का उपस्थित होना एक ऐतिहासिक क्षण है। मुख्य वक्ता अभाविप प्रान्त सह संगठन मंत्री मनोज यादव ने अभाविप की 75 वर्षों की ऐतिहासिक यात्रा पर विस्तार से भाषण रखा। इस जिला छात्र सम्मलेन में सिंगरौली जिले के वर्तमान शैक्षणिक परिदृश्य पर एक प्रस्ताव भी लाया गया है। जिसमें जिले भर के विद्यार्थियों, प्राध्यापकों के सुझाव को जोड़ा है की जिले में शिक्षा सुधार की आवश्यकता है। साथ ही इसमें एक विशाल शोभायात्रा भी संपन्न हुई जो उद्घाटन स्थल राजमाता चुनकुमारी स्टेडियम से निकलकर कॉलेज मोड़ से होते हुए तुलसी मार्ग पर जाकर समाप्त हुई। इस शोभायात्रा का नगर के विभिन्न स्थानों पर समाज के विभिन्न लोगों ने जोरो शोरों से जगह-जगह पर भव्य स्वागत किया। शोभायात्रा के समापन में तुलसी मार्ग पर एक खुला मंच सभा आयोजित हुई। जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के प्रमुख छात्र नेता विभिन्न सामाजिक व शैक्षणिक विषयों पर अपने विचार साझा किये। उक्त सम्मलेन में जिले भर की छात्र शक्ति का एकत्रीकरण रहा और सभी सामाजिक लोगों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
शहर में निकाली गयी शोभायात्रा,शामिल हुए हजारों विद्यार्थी
विद्यार्थी परिषद के स्थापना वर्ष व आजादी के अमृत महोत्सव के 75 वें वर्ष को लेकर आज मंगलवार को विद्यार्थी परिषद् के द्वारा छात्र सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन चूनकुमारी स्टेडियम में किया गया। जहां जिलेभर के स्कूल व कॉलेज के हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। इस दौरान छात्रों की रैली स्टेडियम से लेकर बिलौंजी तिराहा व बिलौंजी तिराहा से होते हुए पुन: तुलसी मार्ग में सभा करने के बाद समाप्त की गयी। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर कोतवाली प्रभारी अरूण पाण्डेय, विन्ध्यनगर टीआई शंखधर द्विवेदी, यातायात प्रभारी आरपी मिश्रा सहित पुलिस के अन्य अधिकारी,कर्मचारी मौजूद रहे।