कैमोर जंगल के चुनहवा नाला के पास टाइगर ने लगाई दहाड़

दहशत में लोग बाग, अभ्यारण्य बगदरा के बीछी के पास रात में दिखा बाघ

सिंगरौली : संजय राष्ट्रीय उद्यान अभ्यारण्य बगदरा के खैरहनी के चुनहवा नाला के समीप सोमवार की रात करीब 10.30 बजे टाइगर दिखा। जहां एबीव्हीपी के छात्रों ने इसे अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है। वहीं वन विभाग के डिप्टी रेंजर राजकुमार प्रजापति ने कैमोर जंगल में टाइगर के आने की पुष्टि करते हुए बताया कि हरमा तालाब के पास टाइगर का पग मार्ग दिखा है।
जानकारी के मुताबिक कल सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के कई छात्र-छात्राएं वाहन में सवार होकर आज मंगलवार को जिला मुख्यालय बैढऩ में आयोजित छात्र सम्मेलन में शामिल होने आ रहे थे कि बीछी से करीब तीन किलोमीटर आगे हरमा मार्ग के खैरहनी बीट अंतर्गत कैमोर पहाड़ के जंगल चुनहवा नाला के मुख्य मार्ग को पार करते अचानक टाइगर दिख गया।

टाइगर को देखते ही वाहन चालक ने खड़ा कर दिया। जहां छात्रों ने टाइगर को अपने मोबाइल कैमरे में तस्वीर को कैद कर लिया। बताया जा रहा है कि करीब एक मिनट तक वह सड़क पर खड़ा रहा। वहीं कैमोर जंगल में टाइगर के दस्तक दिये जाने के बाद लोगों में दहशत का माहौल निर्मित हो गया है। अभ्यारण्य बगदरा के डिप्टी रेंजर व अन्य वन कर्मियों ने चरवाहों के साथ-साथ आमजनों को अवगत कराते हुए सावधान एवं सतर्क रहने की हिदायत दे रहे हैं।

हरमा तालाब के पास मिला पद मार्ग
डिप्टी रेंजर राज कुमार प्रजापति के अनुसार यह टाइगर हर साल ठण्डी के महीने में दिखाई देता है। संभवत: यूपी या रीवा जिले के गोविन्दगढ़ से अभ्यारण्य जुड़ा हुआ है। वहीं से आने की संभावना है। कल सोमवार की रात में लोगों को टाइगर दिखाई दिया है। रात में ही हम सबको जानकारी हुई। सुबह टाइगर पद मार्ग मूवमेंट की तलाश शुरू कर दी गयी। हरमा तालाब के पास टाइगर का पद मार्ग दिखाई दिया है। हालांकि अभी तक टाइगर ने किसी प्रकार की जन हानि को नुकसान नहीं पहुंचाया है।

नव भारत न्यूज

Next Post

अमृत काल का पहला बजट: सीतारमण

Wed Feb 1 , 2023
नयी दिल्ली 01 फरवरी (वार्ता) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2023-24 के आज बजट को पेश करते हुये इसे अमृत काल का पहला बजट बताया और कहा कि यह समग्र विकास का बजट है जिसके परिणाम सभी देशवासियों तक पहुंचाने की कोशिश है। श्रीमती सीतारमण ने यहां लोकसभा […]

You May Like