649 वारंटी, 2 अवैध शस्त्र, 3 तस्कर धराए
जबलपुर: निगरानीशुदा बदमाशों, गुंडों और असामाजिक तत्वों की चैकिंग और धरपकड़ के लिए शहर से लेकर ग्रामीण अंचल में पुलिस ने सघन कॉम्बिंग गश्त की। रातभर चली अपराधियों की धरपकड़ से गुंडे-बदमाशों में हडक़ंप मचा रहा। कॉम्बिंग गश्त के दौरान 649 वारंटी और 2 अवैध शस्त्र समेत 3 अवैध शराब के साथ तस्कर पकड़े गए। इस दौरान देर रात तक घूमने वालों से भी पूछताछ की गई। नाम, पता, मोबाइल नंबर, रात में जाने का कारण रजिस्टर में दर्ज किया गया। कॉम्बिंग गश्त का मकसद केवल कानून व्यवस्था को बनाए रखना है जिससे शहर में अमन और शांति कायम रहे और गुंडे-बदमाशों में खाकी का खौफ बना रहे।
रात 12 बजे शुरू हुई गश्त सुबह 5 बजे तक चली
रात्रि 12 बजे से प्रात: 5 बजे तक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर गोपाल खांडेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उत्तर यातायात प्रदीप सेन्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल एवं समस्त नगर पुलिस अधीक्षकों, एसडीओपी के मार्गदर्शन में समस्त थाना प्रभारी शहर एवं देहात द्वारा स्टाफ के साथ कॉम्बिग गश्त की गयी।
प्रत्येक थाने में बनी 3 से 4 टीमें
कॉम्बिग गस्त के दौरान वारंटी एवं लंबित मामलों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रत्येक थाने में 3-4 टीमें बनाई गई। एक टीम के प्रभारी थाना प्रभारी स्वयं थे एवं अन्य टीम के प्रभारी उप निरीक्षक व् सहायक उप निरीक्षक स्तर के अधिकारी थे।
इन्हें धरदबोचा
टीमों के द्वारा दबिश देते हुए कॉम्बिंग गस्त के दौरान 176 गैर म्यादी एवं 291 गिरफ्तारी वारंटियों को पकड़ा गया एवं 182 जमानती वारंट तामील किए गए वहीं गश्त के दौरान 2 आरोपियों को चाकू एवं बका के साथ तथा 3 आरोपियों को 60 लीटर कच्ची शराब एवं 38 पाव देसी शराब के साथ पकड़ा गया है।