विषाक्त दाने बिखेरकर कर रहे थे मोर का शिकार, पकड़े गए शिकारी

उमरिया: विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व में लगातार शिकारी सक्रिय है। शिकारियों के द्वारा बांधवगढ़ में लगातार वन्य प्राणियों के शिकार की घटना सामने आते रहती है, लेकिन इस बार राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार किये जाने की घटना सामने आई है। हालांकि विभाग ने मोर सहित 2 शिकारियों को गिरफ्तार किया है।जानकारी के मुताबिक बांधवगढ़ के मानपुर जनपद के पतौर परिक्षेत्र की टीम सामुहिक गश्ती कर रही थी, गश्ती के दौरान बीट बगैहा के पीएफ 210 के विभिन्न स्थानों पर कुल 5 नग मृत मादा मोर पाए गए। घटना की गम्भीरता को देखते हुए वन विभाग की टीम वहीँ झाडि़यों में छिप गई। कुछ देर बाद बमेरा गांव से चलकर 2 व्यक्ति संगीर बैगा पिता दद्दू बैगा साकिन बमेरा व बाबू बैगा पिता शुक्ला बैगा साकिन बरबसपुर कोर वन क्षेत्र में प्रवेश कर धान के विषाक्त दाने पगडंडियों में बिखेरकर व मृत मोर को अपने साथ लेकर जाने लगे।
जिसके बाद पतौर परिक्षेत्र की टीम ने घेरा बन्दी करके जंगल के अंदर ही दोनों आरोपियों को पकड़ लिया व जब्ती की कार्यवाही की। आरोपियों के पास से कुल्हाड़ी, 10 ग्राम विषाक्त धान बीज व माचिस बरामद किए गए व घटना स्थल से 5 नग मृत मादा मोर को अपनी सुपुर्दगी में लिया गया। ततपश्चात निर्धारित नियमानुसार वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के सहायक सर्जन द्वारा मोर का पोस्टमार्टम करके सेंपल लिए गए तथा शव दाह की कार्यवाही की गई। आरोपियों को पूछताछ हेतु परिक्षेत्र कार्यालय पतौर लाया गया व वन अपराध पीओआर प्रकरण दर्ज करते हुए गिरफ्तार करके न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। न्यायालय द्वारा दोनो आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।

नव भारत न्यूज

Next Post

अवसर, रोजगार और आर्थिक स्थिरता पर केंद्रित बजट

Wed Feb 1 , 2023
नयी दिल्ली 01 फरवरी (वार्ता) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2023-24 के केंद्रीय बजट को अमृतकाल का पहला बजट करार देते हुए आज कहा कि यह नागरिकों को बेहतरी के अवसर उपलब्ध कराने, रोजगार सृजित करने और भारतीय अर्थव्यवस्था को स्थिरता देने के लिए हैं। श्रीमती सीतारमण ने […]

You May Like