ओटीपी पूछकर खाते से उड़ा लिए 93 हजार

क्रेडिट कार्ड रिन्यू करने का झांसा देकर लगाई चपत
जबलपुर: क्रेडिट कार्ड रिन्यू करने का कहते हुए जालसाज ने के्रेडिट कार्ड रिन्यू करने का झांसा देकर बैंक डिटेल और ओटीपी पूछकर खाते से 93 हजार रूपए निकाल लिए। जिसके बाद पीडि़त गोरखपुर थाने पहुंचा और पुलिस को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर पतासाजी शुरू कर दी है।गोरखपुर पुलिस ने बताया कि एल्विन दयाल 41 वर्ष निवासी. क्रिश्चियन कालोनी, कटंगा जबलपुर ने लिखित शिकायत की कि उसका सेविंग अकाउंट सेण्ट्रल बैंक आफ इण्डिया नेपियर टाउन जबलपुर है।

एक मोबाइल नम्बर से उसे केडिट कार्ड के रिन्यू के लिए काल आया कि जबकि उसका अभी तक कोई भी क्रेडिट कार्ड जनरेट ही नहीं हुआ है। उसने दुबारा काल करने के लिए कहा तो 5 मिनिट बाद समय 11-27 बजे फिर से काल आया और क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स मांगी जो कि उसने दी पर ओटीपी नहीं आ रहे थे, उन्हौनें कहा कि आप अपनी डेट आफ बर्थ बताईये तो उसनेे बता दी तब भी ओटीपी नही आया।

फिर उन्होंने कहा कि आप अपना डेबिट कार्ड डिटेल्स दे दो तो उसनेे दे दी उन्होंने उसका सीव्हीसी नंबर भी मांगा जो कि उसने दे दिया ओटीपी आया तो उससे ओटीपी मांगा और ओटीपी बताने पर उसके अकाउंट से 48 रूपये, 5.28 रुपये कट गये, उसने कहा कि ये पैसे क्यों कट रहे हैं तो बोला कि क्रेडिट कार्ड जनरेशन फीस है जो बाद में वापस हो जायेगी। उससे बोला कि लास्ट एस एम एस है जिससे कार्ड जनरेट हो जाएगा फिर से ओटीपी आया जिससे उसके अकाउंट से 20 हजार 220 रुपये फिर 9 हजार रूपये फिर 7 हजार रूपये, फिर 9 हजार 99 रुपये कट गये। उसके बाद उस व्यक्ति ने कहा कि 3 बजे तक आपके अकाउंट में पूरे पैसे वापस आ जायेंगे। उसने 12-50 बजे उसी नम्बर पर फोन लगाया तब वो नबर जस्ट डायल का हो गया और जस्ट डायल कंपनी वाले फोन रिसीव कर रहे थे।

नव भारत न्यूज

Next Post

पानी को लेकर रहवासी हो रहे परेशान

Wed Feb 1 , 2023
श्रद्धा सूबरी कालोनी में नलों में नहीं आता पानी इंदौर:पानी को लेकर आज भी कई क्षेत्रवासी समस्या उठा रहे हैं और नगर निगम में भी शिकायत कर रहे हैं. बावजूद इसके आज तक लोगों को पानी की पूर्ति नहीं हो पा रही जबकि हजारों रुपए नगर निगम पहले ही वसूल […]

You May Like