आरोपी फरार
भोपाल, निशातपुरा थाना इलाके में वृद्धा को चाकू से हमला कर हत्या के प्रयास का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि वृद्वा के घर पड़ोस में रहने वाला युवक अपने दो साथियों के साथ पहुंचा था, जहां उसने वृद्धा से चिकन बनाने के लिए कहा था.
पुलिस के मुताबिक अनुसार 60 वर्षीय वृद्धा शांति बाई पति स्वर्गीय बाबूलाल मूलत: दीवानगंज के पास में स्थित एक गांव की रहने वाली है. वर्तमान में वह जय नगर कॉलोनी निशातपुरा में अकेली रहती हैं. छोला मंदिर इलाके में उनकी बेटी की ससुराल है, जबकि बेटा गांव में ही रहकर खेती किसानी का काम करता है.
बीती रात महिला के गांव का रहने वाला युवक हिम्मत सेन अपने दो साथियों के साथ में वृद्धा के घर पहुंचा था. गांव का होने के कारण आरोपी वृद्धा के घर में आता जाता रहता था. उसने फरियादिया के घर पहुंचने के बाद में चिकन बनाने को कहा तो उन्होंने मना कर दिया. इसी को लेकर आरोपी ने गाली गलौज करने के साथ पेट में चाकू से वार कर दिए और साथियों के साथ मिलकर मारपीट की.
इसके बाद आरोपी उसे घर में तड़पता हुआ छोडक़र फरार हो गए. मौके पर पहुंची डायल 100 से वृद्वा को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.