मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष ने विस प्रत्याशियों और जिलाध्यक्षों से ऑडियो पर की चर्चा
- अब 11 को बधाईयों के साथ मिलेंगे
भोपाल, आप सभी के अथक परिश्रम, हमारी सरकारों के काम और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विश्वसनीयता तथा अमित शाह के चमत्कारी नेतृत्व के कारण हम विधानसभा चुनाव में भारी विजय के रास्ते पर चल पड़ेे हैं और अब हमारी अगली बातचीत एक-दूसरे को बधाईयों के साथ 11 दिसम्बर को होगी.
यह बात आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं प्रदेश अध्यक्ष व सांसद राकेश सिंह ने विधानसभा प्रत्याशियों, प्रभारियों, जिलाध्यक्षों तथा प्रदेश पदाधिकारियों के साथ आडियो ब्रिज के जरिए चर्चा करते हुए कही.
इस अवसर पर नेताद्वय ने मतगणना के दौरान आवश्यक एवं करणीय कार्यों की विस्तृत जानकारी भी दी. उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं ने पूरे चुनाव अभियान में घनघोर परिश्रम किया है और हमारी सरकारों के काम को भी व्यापक समर्थन मिला है.
इसी कारण से कांग्रेस के लोग बौखलाए हुए हैं. उन्होंने मतदाता सूची से लेकर ईवीएम तक रोना शुरू कर दिया है. वे मतगणना के दौरान बेईमानी करने के भी प्रयास करेंगे, लेकिन हमारा कार्यकर्ता सक्षम, निर्भय और सतर्क है.
हम कांग्रेसियों की हर चाल का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम हैं. कांग्रेस के कुत्सित प्रयासों के बावजूद हम मतगणना की पारदर्शिता को प्रभावित नहीं होने देंगे. हमारे कार्यकर्ता कुछ भी गड़बड़ होने पर चुप नहीं बैठेंगे, बल्कि हर बात को चुनाव आयोग के संज्ञान में लाएंगे. सभी को इस बात की जानकारी दी गई कि प्रदेश कार्यालय में बैठकर प्रदेश अध्यक्ष सहित समूचा नेतृत्व कंट्रोल रूम के जरिए पूरी मतगणना पर नजर रखेगा.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा सारा प्रपंच इसलिए किया जा रहा है, जिससे वह अपने कार्यकर्ताओं को जीत की झूठी दिलासा दे सकें. लेकिन कांग्रेस के कार्यकर्ता भी अपने नेतृत्व की काबिलियत को अच्छे से समझते हैं और उन्हें भी पता है कि कांग्रेस इस बार तो क्या, आगे कभी भी सत्ता में वापसी नहीं कर सकती.
जहां तक एक्जिट पोल का सवाल है तो हमें एक्जिट पोल ने 2008 में भी और 2013 में भी पीछे दिखाया था लेकिन परिणाम में हम बहुत आगे निकल गए, यही 2018 में होने वाला है और यही 2019 के लोकसभा चुनाव में होगा. जब हम एक बार फिर नरेंद्र मोदी जी को भारी बहुमत से भारत का प्रधानमंत्री बनाएंगे.