इंदौर, मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में विधानसभा चुनाव के बाद एक जगह रखी इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) मशीन की सुरक्षा में संदेह जताते हुये आज इंदौर जिला कांग्रेस ने सवाल खड़े किये हैं। जिस पर प्रशासन ने समुचित उचित व्यवस्था होने की बात कहीं हैं।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव ने ईवीएम सुरक्षा व्यवस्था पर संदेह जताते हुये आरोप लगाया कि कांग्रेस के विधानसभावर कार्यकर्ता जिला निर्वाचन अधिकारी से अनुमति लेकर स्ट्रांग रूम पर निगाहे रख रहे हैं। लेकिन यहां सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी कांग्रेस कार्यकर्ताओ से अभद्र व्यव्हार कर रहे हैं। जिसे लेकर कांग्रेस ने इंदौर जिला निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की हैं।
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी और निर्वाचन अधिकारी निधि निवेदिता से संपर्क किये जाने पर उन्होंने “यूनीवार्ता” को बताया कि जिले की नौ विधानसभा सीटों की 3 हजार 116 ईवीएम नेहरू स्टेडियम के स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा में सीलबंद रखी हैं। जिन पर सीसीटीवी केमरों से निगरानी रख इसका प्रसारण वेबकास्टिंग के माध्यम से कराया जा रहा हैं। साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओ को भी उचित दूरी से निगरानी करने की अनुमति दी गयी हैं।
प्रशासनिक अधिकारी निधि ने बताया कांग्रेस की शिकायत पर स्टेंडिंग कमेटी की बैठक बुलायी गयी हैं।