भोपाल, रविवार की सुबह पेंच राष्ट्रीय उद्यान में पर्यटकों को मशहूर ‘‘कॉलरवाली’’ बाघिन अपने चार नए शावकों के साथ नजर आई. उल्लेखनीय है कि इस बाघिन ने चार नए शावकों को जन्म दिया है.
बाघिन के साथ मांद से बाहर आए शावकों की उम्र लगभग एक माह होगी. बाघिन के सभी शावक पूरी तरह से स्वस्थ हैं. सफारी के दौरान रविवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे फायर लाइन के नजदीक सालई टेक वन क्षेत्र में अचानक बाघिन पर्यटकों के सामने आ गई. पर्यटकों ने कॉलरवाली बाघिन को चार नये शावकों के साथ देखा.
‘सुपर मॉम’ के नाम से प्रसिद्ध ‘‘कॉलरवाली’’ बाघिन इससे पहले सात बार मां बन चुकी है. सात बार में बाघिन ने कुल 26 शावकों को जन्म दिया था. आठवीं बार जन्में बाघ शावकों की संख्या जोडक़र बाघिन के कुल शावकों की संख्या बढक़र 30 हो गई है. इतने ज्यादा शावकों को जन्म देने का कीर्तिमान बनाने वाली ‘‘कॉलरवाली’’ बाघिन विश्व में एकलौती मानी जाती है.