मुरार नदी का सौंदर्यीकरण व रिंग रोड बनाना प्राथमिकता
ग्वालियर, ग्वालियर पूर्व विधानसभा सीट को ग्वालियर चम्बल सम्भाग का सर्वाधिक अभिजात्य क्षेत्र माना जाता है. ज्योतिरादित्य सिंधिया से लेकर नरेन्द्रसिंह तोमर तक प्रदेश की राजनीति के कई प्रभावशाली छत्रप इसी विधानसभा क्षेत्र के मतदाता हैं, यहां से चुने गए विधायक प्रदेश सरकार में मंत्री बनते रहे हैं, इस बार यहां से विधायक बने कांग्रेस के मुन्नालाल गोयल यद्यपि कमलनाथ सरकार में मंत्री तो नहीं बन सके, लेकिन वे पहले ही दिन से अपने चुनावी वादे पूरे करने तथा जनसमस्याओं के निराकरण के अभियान में जुट गए हैं, उनकी इन्हीं व्यस्तता के बीच नवभारत ने कुछ खास मुद्दों पर उनसे बात की:
सवाल-आप किन मुद्दों और वादों को लेकर चुनाव मैदान में उतरे थे?
जवाब-ग्वालियर पूर्व को आभिजात्य सीट माना जाता है लेकिन मेरा मानना है कि यहां अभी विकास की काफी गुंजाइश है. पिछले 15 वर्ष में यहां के जनप्रतिनिधि प्रदेश सरकार में ताकतवर मंत्री रहे लेकिन उन्होंने ग्वालियर पूर्व के विकास के लिए सींक तक रखने की जहमत नहीं की. मैंने जनता को यही सच्चाई बताई तथा उनसे एक ही वादा किया कि ग्वालियर पूर्व अब तरक्की के मामले में पिछड़ेगा नहीं.
सवाल-विकास को लेकर आपका रोडमैप क्या है?
जवाब-कोई एक वार्ड या एक मोहल्ला मेरी प्राथमिकता नहीं है बल्कि मैं समग्र विकास में यकीन रखता हूँ. विकास का रोडमेप हमने पहले ही बना लिया था और अब उसी के अनुरूप कार्य भी शुरू कर दिया है.
सवाल-अपने विधानसभा क्षेत्र को क्या खास सौगात देने जा रहे हैं?
जवाब-कभी वैशाली के नाम से विख्यात रही मुरार नदी का सौंदर्यीकरण किया जाएगा. इसके लिए प्लान तैयार कर लिया गया है. इस हेतु नगर निगम ने जहां 366 करोड़ रु. का प्रस्ताव बनाया है वहीं जनसहयोग से 72 करोड़ के काम की प्लानिग की गई है. इस योजना के तहत हुरावली से कालपी ब्रिज व एसएलपी कॉलेज तक रोड बन जाएगी, इस तरह मुरार नदी का विलुप्त सौंदर्य फिर से निखर आएगा.
सवाल-उपनगर की अन्य समस्या भी उनके लिए क्या कर रहे हैं?
जवाब-उपनगर मुरार की सीवेज व्यवस्था को अंडरग्राउंड किया जाएगा. यहां की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए रिंग रोड बनाई जाएगी. रमौआ से जड़ेरुआ बांध तक कई स्टॉप डेम बनाए जाएंगे जिससे मुरार इलाके का भूजल स्तर एकदम से बढ़ जाएगा. मुरार नदी के दोनों तरफ छह-छह फीट की जाली व ट्रीगार्ड लगाए जाएंगे.
सवाल-जनसमस्याओं को तत्काल दूर करने के लिए अभी क्या कर रहे हैं?
जवाब- 30 जनवरी से 2 मार्च तक विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में प्रतिदिन जनचौपाल लगाई जा रही हैं, जिनमें नगर निगम अफसरों की उपस्थिति अनिवार्य की गई है, जनता की बिजली, पानी, सडक़, सीवर, टेक्स आदि से सम्बंधित हर समस्या का तत्काल मौके पर ही निराकरण किया जा रहा है.
सवाल-क्या विकास के लिए भाजपा की मदद ले रहे हैं?
जवाब-नगर के विकास से जुड़े मामलों में राजनीतिक दलों की सीमाएं आड़े नहीं आना चाहिए, हम साढ़े चार साल सिर्फ जनता के लिए काम करें और छह महीने चुनाव को दें, इसी सोच के आधार पर काम करने से ही शहर की सूरत बदल पाएगी. मुझे विकास के अभियान में सिर्फ भाजपा ही नहीं बल्कि नगर के सभी वर्गों से सहयोग मिलने का प्रबल विश्वास है.