नवभारत न्यूज भोपाल, प्रदेश के पर्यटन विभाग की सरकारी होटलों को लीज पर नहीं दिया जाएगा.गौरतलब है कि सरकार ने पर्यटन विभाग की सरकारी होटलों और यूनिट्स को 30 सालों के लिए प्राइवेट सेक्टर को लीज पर सौंपने के मामले को गंभीरता से लिया है.
सरकार ने स्पष्ट किया है कि किसी भी सरकारी होटल्स को फिलहाल लीज पर नहीं दिया जाएगा. इतना ही नहीं, पिछले साल शिवराज सरकार के कार्यकाल में जिन एक दर्जन होटलों को लीज पर दिया गया है, उनकी भी स्टडी कराई जाएगी कि यह होटल्स लीज पर किसे और क्यों दिए गए हैं.
सूत्रों के मुताबिक सरकार नई पर्यटन नीति बना सकती है.पिछले साल शिवराज सरकार ने घाटे में चलने वाले एक दर्जन होटलों को लाइसेंस एग्रीमेंट के तहत तीस सालों के लिए लीज पर दिया है. पिछली सरकार मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम के घाटे में चल रहे अन्य होटलों को लीज पर देने की तैयारी कर रही थी.