1 वोट से हुए विजयी, कांग्रेस ने भाजपा को दिया झटका
उज्जैन, उज्जैन जिला पंचायत के उप चुनाव में भाजपा को तगड़ा झटका लगा है. यहां से कांग्रेस के करण कुमारिया जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं. कुमारिया 1 वोट से विजयी हुए हैं.
खास बात ये है कि यहां भाजपा का बहुमत था, बावजूद इसके कांग्रेस प्रत्याशी की जीत हुई. कलेक्टर शशांक मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला पंचायत चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी करण कुमारिया को 10 वोट मिले, जबकि यहां से भाजपा के उम्मीदवार डॉ. मदन चौहान को 9 वोट मिले.
इस तरह बेहद कश्मकश भरे मुकाबले में कुमारिया 1 वोट से विजयी हुए. उज्जैन जिला पंचायत में कुल 19 वोट थे, जिसमें भाजपा के 10 सदस्य और कांग्रेस के 9 वोट थे. यहां मदन चौहान की जीत निश्चित मानी जा रही थी, क्योंकि उनके पास बहुमत नजर आ रहा था. लेकिन चुनाव के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी को ज्यादा वोट मिले. विधानसभा चुनाव के बाद इसे भाजपा के लिए उज्जैन में बड़ा झटका माना जा रहा है.