भोपाल, आज 21वीं सदी में भी बेटी और बेटा के बीच का फर्क समाज में कहीं न कहीं दिख ही जाता है. भ्रूण हत्या जैसे जघन्य कृत्य पर पूरी तरह से रोक लगे तथा इसका समाज में कोई स्थान नहीं होना चाहिए.
बेटियों को बचाने एवं पढ़ाने का संदेश देते हुए अंकिता ताम्रकार ने इसे कैनवॉस पर उकेरा है. भारती आर्ट गैलरी द्वारा भोपाल भारती आर्ट एक्जबिशन का तीन दिवसीय आयोजन स्वराज भवन पॉलीटेक्निक चौराहा में किया जा रहा है. जहा राज्य के कई शहरो से आये बड़े बड़े 40 कलाकारों द्वारा 138 प्रस्तुति प्रदर्शित की गइ्र हैं.
जहां अहमदाबाद से मृणाल दत्त, यूनाइटेड स्टेट से चिराग अबे नन्दा, दुबई से मुदस्सेरा नदीम, रश्मि पवार, एकता जैन ने अपनी पेंटिंग की प्रदर्शनी लगाई है. मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री माननीय पी सी शर्मा द्वारा कार्यक्रम का उद्धघाटन किया गया. भोपाल में एक राज्य स्तरीय नई गैलरी ओपन करने का भी कहा, जहाँ देश विदेश से कई कलाकार अपनी पेंटिंग्स को डिस्प्ले कर सकेंगे.
भारती आर्ट गैलरी के डिरेक्टर कारण भारती ने बताया कि यह से भारती आर्ट एक्सहिबिशन से सेलेक्ट की गई पेंटिंग्स को वल्र्ड के सबसे बड़े आर्ट फेस्टिवल में होने वाले इंटरनेशनल फिन आर्ट कम्पटीशन 2019 प्रदर्शित की जायेंगी.
वनवासियों के जीवन पर आधारित पेंङ्क्षटग्स मैने दो वर्षों में तैयार की है. वैसे तो हमें पेंटिंग का शौक बचपन से था लेकिन शासकीय सेवा में होने की वजह से कम समय मिलता था, अब सेवानिवृत्त होने के बाद मैं इस विधा को पर्याप्त समय दे पाती हूं.
-भारती चौहान, प्रतिभागी आर्टिस्ट.