भोपाल, कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब पूरे देश से माफी मांगना चाहिए. यह बात कार्यवाहक मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने शुक्रवार को मीडिया से चर्चा करते हुए कहीं.
मीडिया से चर्चा करते हुए चौहान ने कहा कि मैं आज सर्वोच्च न्यायालय के प्रति आभार व्यक्त करना चाहता हूं कि उन्होंने राफेल लड़ाकू विमानों के सौदे की सच्चाई को देश के सामने उजागर कर दिया है. न्यायालय का यह फैसला सत्य की जीत है, जो भारत की सेनाओं का मनोबल बढ़ाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी. चौहान ने कहा कि राफेल सौदे को लेकर जिन लोगों ने बिना चिंदी के सांप बनाया उन्हें देश की जनता माफ नहीं करेगी.
राहुल बताएं, किसकी सूचनाओं पर किया देश को बदनाम
चौहान ने कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि एक राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष द्वारा कोरे झूठ के आधार पर पहली बार देश को गुमराह करने का इतना बड़ा षडयंत्र रचा गया.
उन्होंने कहा कि आज मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि उन्होंने जो आरोप लगाया, उसके लिए उनके पास आधार क्या था? यदि राहुल गांधी चाहते हैं कि उन पर देश का थोड़ा बहुत भरोसा बना रहे, तो उन्हें उस सूत्र का नाम उजागर करना चाहिए जो उन्हें देश को बदनाम करने वाली झूठी सूचनाएं दे रहा था.