सुल्तानिया अस्पताल का रैन बसेरा नगर निगम के हवाले
भोपाल, सुल्तानिया महिला चिकित्सालय भोपाल भवन के रेन बसेरे के संचालन की जिम्मेदारी नगर निगम भोपाल को मिलते ही वहां की व्यवस्थाओं को दुरूस्त कर व्यवस्थित रूप से रेन बसेरे का संचालन नगर निगम द्वारा गुरूवार से प्रारंभ कर दिया है.
बुधवार को रात्रि में जिला कलेक्टर एवं निगम आयुक्त द्वारा निरीक्षण के दौरान सुल्तानिया जनाना अस्पताल का रेन बसेरा बंद पाया गया था जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त कर उक्त रेन बसेरे को संचालन हेतु नगर निगम को हेन्ड ओवर करने के निर्देश कलेक्टर सुदाम खाडे द्वारा दिए गए थे.
निगम आयुक्त अविनाश लवानिया के निर्देश पर उपायुक्त विनोद शुक्ल ने गांधी मेडिकल कॉलेज के डीन एवं अधीक्षक के साथ उक्त रेन बसेरे को संचालित करने हेतु नगर निगम को हैन्ड ओवर करने के संबंध में चर्चा की. चर्चा के दौरान गांधी चिकित्सा महाविद्यालय के डीन ने इस पर सहमति व्यक्त की और नागरिकों की सुविधा के दृष्टिगत उक्त रेन बसेरे के संचालन हेतु नगर निगम से कराने पत्र भी निगम आयुक्त को प्राप्त हो गया है.
निगम आयुक्त लवानिया द्वारा उपायुक्त विनोद कुमार शुक्ल को सुल्तानिया जनाना अस्पताल के रेन बसेरे को व्यवस्थित रूप से संचालन सुनिश्चित करने के दिए गए निर्देशों के परिपालन में उक्त रेन बसेरे की बेहतर ढंग से साफ-सफाई कराकर वहां रजाई, गद्दे आदि की समुचित व्यवस्था कर दी गई है. यह रेन बसेरा आज से ही लेडी अस्पताल में उपचार हेतु आने वालों के परिजनों के लिए खोल दिया गया है.