मुंबई, अंतरराष्ट्रीय स्तर से मिले नकारात्मक संकेतों तथा वैश्विक अर्थव्यवस्था में नरमी आने के आशंका से बने दबाव में घरेलू शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन गुरूवार को एक फीसदी से अधिक टूटे और इस दौरान सेंसेक्स 377.81 अंक और निफ्टी 120.25 अंक उतर गया।
वैश्विक स्तर से मिले कमजोर संकेतों और यूरोपीय बाजार के गिरावट के साथ खुलने के कारण 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 377.81 अंक गिरकर 35513.71 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 120.25 अंक फिसलकर 10672.25 अंक पर रहा।
इस दौरान मझौली और छोटी कंपनियों में भारी बिकवाली देखी गयी जिससे बीएसई का मिडकैप 1.03 प्रतिशत उतरकर 15075.93 अंक और स्मॉलकैप 0.58 प्रतिशत लुढ़ककर 14572.68 अंक पर रहा।
बीएसई का सेंसेक्स शुरूआती कारोबार में बढ़त के साथ 35934.50 अंक पर खुला और देखते ही देखते 35999.66 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। इसके बाद एशियाई बाजार से मिले कमजोर संकेत के कारण बने दबाव से यह गिरावट में आ गया और यूरोपीय बाजार के गिरकर खुलने के बाद सेंसेक्स फिसलता हुआ 35475.57 अंक के निचले स्तर तक उतर गया। अंत में यह पिछले दिवस के 35891.52 अंक की तुलना में 1.05 प्रतिशत अर्थात 377.81 अंक गिरकर 35513.71 अंक पर रहा।
इसी तरह से एनएसई का निफ्टी मामूली बढ़कर 10796.80 अंक पर खुला। लिवाली के बल पर यह 10814.05 अंक पर पहुंचा लेकिन बिकवाली शुरू होने पर यह 10661.25 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। अंत में यह पिछले दिवस के 10792.50 अंक की तुलना में 120.25 अर्थात 1.11 प्रतिशत गिरकर 10672.25 अंक पर रहा। निफ्टी में शामिल 50 कंपनियों में से आठ हरे निशान में रही जबकि 42 लाल निशान में बंद हुयी।