सज्जन सिंह वर्मा द्वारा कार्यभार ग्रहण
- शहरों में फ्लाई ओवर के कार्य को मिलेगी प्राथमिकता
भोपाल, लोक निर्माण एवं पर्यावरण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने शुक्रवार को मंत्रालय में अपने विभाग का कार्यभार ग्रहण किया. कार्यभार सम्हालने के बाद सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की सडक़ों को और बेहतर किया जायेगा.
यातायात सुविधा की दृष्टि से शहरों में फ्लाई ओवर बनाने के कार्य को प्राथमिकता दी जायेगी. शहरी सडक़ों का उन्नयन किया जायेगा.वर्मा ने कहा कि सडक़ों के निर्माण में वित्तीय संस्थाओं की मदद भी लेंगे. मार्गों को टोल-मुक्त बनाने की केन्द्र सरकार की योजना की जानकारी ली जायेगी. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की सडक़ें ऐसी बनना चाहिये, जो देश में मॉडल के रूप में जानी जायें. शहरों में पार्किंग की व्यवस्था को सुव्यवस्थित किया जायेगा.
ऐसे प्रयास होंगे कि निर्माण कार्य निर्धारित समयावधि में पूरे हों. वर्मा ने कहा कि भोपाल के कोलार रोड के चौड़ीकरण की समीक्षा होगी. इस अवसर पर प्रमुख सचिव लोक निर्माण मोहम्मद सुलेमान, प्रमुख सचिव पर्यावरण अनुपम राजन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
कार्यों की गुणवत्ता पर नजर रखें अधिकारी
लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की बैठक में विभागीय योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की सडक़ों को राष्ट्रीय स्तर पर आदर्श सडक़ों के रूप में पहचान दिलाने के प्रयास किये जायेंगे.
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि विभाग के निर्माण कार्यों को निश्चित समय-सीमा में पूरा किया जाये. विभागीय अधिकारी कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष नजर रखें. बैठक में बताया गया कि पी.आई.यू. द्वारा इस वर्ष 3100 करोड़ लागत के 980 भवन निर्माण का कार्यक्रम बनाया गया है. इसके साथ ही विभाग द्वारा हमीदिया अस्पताल परिसर में 2000 बिस्तरीय अस्पताल निर्माण का कार्य किया जा रहा है.