भोपाल, शहर के युवा संगीत प्रेमियों को जैज संगीत की बारीकियों से रूबरू कराने भोपाल के प्रतिष्ठित कन्सर्टों स्कूल ऑफ म्यूजिक में एक दिवसीय जैज कार्यशाला का आयोजन किया गया.
इस कार्यशाला का आयोजन मुम्बई स्थित यू.एस. महावाणिज्य दूतावास के सहयोग से कराया गया. इस कार्यशाला में मुख्य अतिथी के रूप में यू. एस. महावाणिज्य दूतावास मुम्बई में सार्वजनिक मामलों के अधिकारी के रूप में पदस्थ बेंजामिन इस्ट ने शिरकत की.
जैज ग्रुप गोल्पे टियेरा बैंड के सदस्यों; निकोलस मोरान (बेसिस्ट), जुआन मार्टिनेज (वोकल्स/ केजोन); रिचर्ड हिल्डनर (गिटार), पवन बेंजामिन (सैक्सोफोन); ने संगीत के विद्यार्थियों को जैज संगीत की जटिलताओं एवं बारीकियों से अवगत करवाया.