अनंतनाग, जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में शुक्रवार को आतंकवादियों ने केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल(सीआरपीएफ) के गश्ती दल पर हमला कर दिया जिसमें सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक आतंकवादियों ने आज शहर में अचाबल चौक के नजदीक सीआरपीएफ के एक गश्ती दल पर हमला कर दिया जिसमें दो जवान घायल हो गए। हमला करने वाले आतंकवादियों को पकड़ने के लिए पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर व्यापक तलाश अभियान चलाया जा रहा है।
सीआरपीएफ के घायल जवानाें को नजदीक के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।