10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित, बेटियां फिर रहीं अव्वल, सीएम ने की प्रशंसा
भोपाल,
मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने सोमवार को 10वीं और 12वीं परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया.मेरिट में आए विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सम्मानित किया. हाईस्कूल का परिणाम 66.54 प्रतिशत रहा, जो पिछले साल की तुलना में 16.68 प्रतिशत ज्यादा है.
वहीं 12वीं का परिणाम 68.07 प्रतिशत रहा. 10वी में पहले स्थान पर दो विद्यार्थी रहे, शाजापुर के हर्षवर्धन परमार और विदिशा की अनामिका साध ने पहला स्थान प्राप्त किया. हाई स्कूल परीक्षा की मेरिट सूची में 98 छात्राएं और 83 छात्र एवं हायर सेकेण्डरी की मेरिट सूची में 71 छात्राएं और 62 छात्रों ने स्थान प्राप्त किया.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि विद्यार्थियों ने सफलता का इतिहास लिखा है. इस साल का परीक्षा परिणाम पिछले साल की अपेक्षा ज्यादा अच्छा है. उम्मीद के अनुरूप सफलता प्राप्त नहीं कर सके विद्यार्थियों से कहा कि वे किसी भी प्रकार से हताश, निराश या उदास नहीं हों, जीवन में आगे बढऩे के अनेक अवसर उपलब्ध हैं. प्रयास जारी रख कर आगे बढ़ें.
70 फीसद अंक वालों की सरकार भरेगी फीस
इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत जो विद्यार्थी 70 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाएंगे, उन्हें उच्च शिक्षा के लिये किसी भी संस्थान में प्रवेश लेने पर उनकी फीस राज्य सरकार भरेगी. पैसों के अभाव में किसी भी विद्यार्थी के सपनों को अधूरा नहीं रहने देंगे. बोर्ड परिणाम में बेटियों के आगे रहने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि बेटियों को आगे बढ़ाएं, बेटियां किसी से कम नहीं हैं.
12वीं में इन्होंने मारी बाजी
गणित संकाय में शिवपुरी के ललित पंचोली प्रथम रहे. कला संकाय में छिंदवाड़ा की शिवानी पवार प्रथम, वाणिज्य संकाय में शिवपुरी की आयुषी, कृषि संकाय में संतोष रावत शिवपुरी, जीव विज्ञान श्रेणी में बालाघाट की दीपल जैन और गृह विज्ञान संकाय में तमन्ना कुशावाहा प्रथम रहीं. वहीं मानसिक विकलांग श्रेणी में ग्वालियर के शशिशेखर प्रकाश प्रथम रहे. मूकबधिर श्रेणी में सुश्री ऋतिका गोयल प्रथम रहीं.
10वीं की मेरिट सूची
हाई स्कूल की मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वालों में कुमारी अनामिका साध विदिशा और शाजापुर के श्री हर्षवर्धन परमार प्रथम रहे. उमरिया के सुभाष प्रसाद पटेल, उमरिया के प्रभात शुक्ला, आगर मालवा के संयम जैन, राजगढ़ के राधेश्याम सोंधिया द्वितीय स्थान पर रहे. बुरहानपुर के चितवन नाईक, बुरहानपुर की कु. आयुषी शाह, नरसिंहपुर की साक्षी लोधी और छतरपुर की कु. प्रिया साहू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.
मूकबधिर श्रेणी में दीक्षा ने पाया प्रथम स्थान
मूकबधिर श्रेणी में 10वीं परीक्षा में भिण्ड की दीक्षा शर्मा प्रथम, ग्वालियर के सार्थक चितले द्वितीय एवं धार के कृष्णा गुप्ता तृतीय स्थान पर रहे. दृष्टिबाधित और मानसिक रूप से विकलांग श्रेणी में हाई स्कूल में सागर के भूपेन्द्र सिंह ठाकुर प्रथम, इंदौर के अक्षत द्वितीय और सागर के प्रहलाद दांगी तृतीय स्थान पर रहे.