भोपाल,
औटिस्टिक बच्चों को समझने और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए आधार सेंटर ने औटिस्टिक बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए वल्र्ड आटिज्म अवेयरनेस डे मनाया. कार्यक्रम लिंक रोड स्थित अमेर बेकरी हट में आयोजित किया गया.
हर साल की तरह इस साल भी आधार संस्थान के नन्हें कलाकारों द्वारा सुंदर प्रस्तुतियां दी गई. कार्यक्रम में प्रख्यात गिटारिस्ट समर मेहदी द्वारा शानदार संगीत प्रस्तुत किया. जिसे उपस्थितों ने खूब सराहा.कार्यक्रम में प्रायोजक अमेर बेकरी हट,इलाहबाद बैंक ट्रॉफी हाउस, आई-क्लीन आरैर विशाल फिटनेस क्लब थे.
आधार की निदेशक अनुपमा चौधरी ने बताया कि ऑटिज्म से पीडि़त बच्चों के विशेष देखभाल की आवश्यकता होती है. वे समाज से अलग रहना पसंद करते हैं तथा ऐसे बच्चे अपने बातों को सबके बीच नहीं रख पाते हैं. हमने इस बीमारी की जागरूकता को लेकर आज कार्यक्रम का आयोजन किया है.इस अवसर बच्चों को उपहार दिया गया.