डॉ. सरमन सिंह की हुई नियुक्ति
भोपाल,
राजधानी स्थित भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में डॉ. सरमन सिंह को डायरेक्टर बनाया गया है. नए डायरेक्टर डॉ. सिंह वर्तमान में दिल्ली एम्स में माइक्रोबायोलॉजी विभाग में विभागाध्यक्ष के पद पर पदस्थ हैं.
गौरतलब हो कि 2013 में इलाज हेतु अधिकारिक रूप से एम्स की शुरुआत हुई थी. उस वक्त डॉक्टर संदीप कुमार डायरेक्टर के पद पर पदस्थ थे. उनका कार्यकाल मई 2015 तक रहा और तभी से एम्स भोपाल में कोई स्थाई डायरेक्टर नहीं रहा है. एम्स रायपुर के डायरेक्टर डॉ. नितिन नागरकर को भोपाल एम्स का अतिरिक्त प्रभार दिया गया. वर्तमान में भी डॉक्टर नागरकर ही भोपाल एम्स के कार्यकारी डायरेक्टर के रूप में पदस्थ हैं.
छात्रों ने खत्म किया पैदल मार्च
3 मई से एम्स के 4 छात्र एम्स से लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय दिल्ली तक स्थाई डायरेक्टर की मांग को लेकर एम्स छात्र संघ के अध्यक्ष संत गुरु के नेतृत्व में पैदल मार्च कर रहे थे. स्थाई डायरेक्टर की नियुक्ति की खबर लगते ही उन्होंने अपना पैदल मार्च खत्म कर दिया है. चारों छात्र मथुरा तक पहुंच चुके हैं.
स्थाई डायरेक्टर की घोषणा को लेकर छात्रसंघ अध्यक्ष संत गुरु ने कहा है कि अब हम स्वास्थ्य मंत्रालय दिल्ली आभार व्यक्त करने जाएंगे मथुरा तक हम पैदल आए हैं लेकिन अब यहां से ट्रेन पकड़ कर जाएंगे.