नयी दिल्ली,
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज यहां कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच सभी क्षेत्रों में संबंधों के और अधिक मजबूत होने की उम्मीद जतायी।
श्री मोदी ने श्री ट्रूडो का रस्मी स्वागत किया और राष्ट्रपति भवन में उनके परिवार के लोगों से भी बात की।
दोनों नेताओं के बीच विभिन्न मुद्दों पर द्विपक्षीय वार्ता के बाद कुछ समझौतों पर हस्ताक्षर होने की संभावना है।
इससे पहले श्री ट्रूडो के सुबह राष्ट्रपति भवन पहुंचने पर श्री मोदी और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों द्वारा उनका स्वागत किया गया।
दोनों देशों ने संकेत दिये हैं कि वे भारत-कनाडा संबंधों को एक नयी दिशा देना चाहते हैं। श्री मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि वह भारत के साथ संबंधों के प्रति कनाड़ा की वचनबद्धता के लिए श्री ट्रूडो की सराहना करते हैं।