खास बातें
- 4 माह में उखडऩे लगी सडक़
- भ्रष्टाचार को दिया गया संरक्षण
- शिकायत पर नही हुई कार्रवाई
नवभारत न्यूज भिण्ड
शहरी विकास और आम जन की समस्याओं को हल करने के लिए जिम्मेदार नगर पालिका महकमे में हो रहे भ्रष्टाचार की फेहरिस्त में एक और कारनामा जुड़ गया है।
जिसके तहत नपा कार्यालय के पीछे बनाई गई लाखों रुपए की सडक़ महज 4 महीने बाद ही घटिया निर्माण के कारण उखडऩे लगी है। खास बात यह रही कि इस भ्रष्टाचार को लेकर शिकायत किए जाने के बाद भी नपा द्वारा मामले की लीपापोती कर दी गई।
ज्ञात हो कि बीते 4 महीने पहले नपा द्वारा कार्यालय के पीछे बनाए जा रहे पार्क में सडक़ निर्माण के लिए टेण्डर बुलाऐ गए थे। जिसे बनाऐ जाने के आदेश बिलो रेट (निर्धरित कीमत से कम) पर काम करने की स्वीकृति दी गई।
लगभग 3 लाख की लागत के इस निर्माण कार्य में नपा अधिकारियों द्वारा जमकर भ्रष्टाचार करते हुए घटिया काम के बावजूद भी रिवाइज के कार्य आदेश जारी किए। जिसके बाद इस पेवर ब्लॉक सडक़ के लिए 7 लाख के करीब का घटिया निर्माण कर दिया गया।
नपा अधिकारियों के नाक के नीचे हो रहे अमानक कार्य की खबर उन्हें न होना बेहद आश्चर्य की बात है। ऐसे में आम जन के लिए किए जाने वाले विकास कार्य कितने गुणवत्तापूर्ण होंगे यह स्पष्ट हैं।जिसके चलते यहां खुले पैमाने पर भ्रष्टाचार और घपले को बढ़ावा मिल रहा है।
शिकायती आवेदन डस्टबिन में
नपा कार्यालय के पीछे बनाई गई इस पेवर ब्लॉक सडक़ के निर्माण में हुई गड़बड़ी और भ्रष्टाचार को लेकर नपा पार्षदों द्वारा लिखित रुप से सीएमओ से लेकर अध्यक्ष तक से शिकायत की गई। जिस पर अधिकारियों द्वारा मामले की जांच का आश्वाशन दिया गया।
लेकिन रसूखदारों के दबाव और भ्रष्टाचार के गर्त में डूबे नपा प्रबंधन द्वारा इस शिकायती आवेदन को डस्टबिन में डालते हुए इस गड़बड़ी पर आंख मूंद ली और रिवाइज किए गए इस काम का पूरा भुगतान कर दिया।
उखड़ती सडक़ पर नहीं ध्यान
गौरतलब है कि दर्जनों निर्माण कार्य और भुगतान के मामलों में व्यापक पैमाने पर घिरी नगर पालिका में इस प्रकार की गड़बड़ी होना आम बात हो गई है।
इसी के चलते आरामदयक कुर्सियों पर बैठे जिम्मेदार अधिकारी अपने कार्यालय के पीछे ही किए जा रहे इस घटिया निर्माण को रोकने और उसके भुगतान को रोकने की जेहमत नही उठा सके। जिसका परिणाम यह रहा कि निर्माण कंपनी द्वारा नियमों की अनदेखी करते हुए बेहद घटिया किस्म की सामग्री का प्रयोग करते हुए यह पेवर ब्लॉक सडक़ बना कर इसका भुगतान भी ले लिया।