मुंबई,
भारतीय क्रिकेट में तीनों प्रारूप के कप्तान विराट कोहली ने माना है कि वह लगातार क्रिकेट सीरीज़ और दौरों के बोझ को महसूस कर रहे हैं और फिलहाल काम से मिले संक्षिप्त विश्राम का भरपूर मज़ा ले रहे हैं।
विराट ने यहां एक प्रमोशनल कार्यक्रम में कहा कि वह इस समय संक्षिप्त विश्राम का मज़ा ले रहे हैं जो उनके लगातार काम करने के बोझ से मानसिक और शारीरिक तौर पर उबरने के लिये जरूरी है।भारतीय बल्लेबाज़ फिलहाल श्रीलंका में चल रही त्रिकोणीय ट्वंटी 20 निदहास ट्राॅफी का हिस्सा नहीं हैं और उनकी जगह रोहित शर्मा टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं।
कप्तान ने कहा“ शारीरिक रूप से मुझे कुछ दिक्कतें महसूस हुई हैं और मैं उनसे उबरने का प्रयास कर रहा हूं।मुझे अब काम का बोझ थोड़ा परेशान करने लगा है।मुझे इसके लिये अब काफी सतर्क रहने की जरूरत है कि कैसे मैं अपने शरीर, क्रिकेट और दिमाग को संतुलित और सहज रखते हुये आगे बढूं।”
फिलहाल क्रिकेट से बाहर विश्राम कर रहे विराट ने कहा“ यह समय मेरे लिये बहुत अहम है।मैं इसका पूरा मजा ले रहा हूं।मुझे इस आराम की बहुत जरूरत थी।मैं इस समय का पूरा आनंद ले रहा हूं।”