भोपाल,
कोहेफिजा थाना अंतर्गत हमीदिया रोड़ पर रहने वाले एक कारोबारी के घर से सोने चांदी सहित दो लाख रुपए की चोरी होने का मामला सामने आया है. घटना को अंजाम दिन के समय दिया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार आशीष गुप्ता पिता प्रमोद गुप्ता उम्र 33 वर्ष नोवा अपार्टमेंट में रहते हैं. उनकी हमीदिया रोड़ पर मोटरपंप की दुकान है. मंगलवार की दोपहर करीब 3 बजे आशीष की भाभी लवली गुप्ता मकान में ताला डालकर अपने दूसरे फ्लैट पर चली गई थीं.
रात करीब 8 बजे जब वे लौट कर आईं तो देखा कि ताला टूटा हुआ था और अंदर जाकर देखा तो अलमारी का ताला टूटा हुआ था और अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवर सहित 2 लाख रुपए का सामान गायब था. इसके बाद उन्होंने परिजनों को सूचना दी और थाने जाकर मामला दर्ज कराया. पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जाएंगे.
ऑफिस से डेढ़ लाख उड़ाए0
शाहजंहानाबाद क्षेत्र में एक ऑफिस से डेढ़ लाख रुपए चोरी होने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक इंदर सिंह कुकरेजा उम्र 38 वर्ष राम नगर कॉलोनी में रहते हैं. उनकी 12 महल में ब्रेकरी का कारखाना होने के साथ ऑफिस भी है.
मंगलवार की रात वे ऑफिस बंद करके रोज की तरह घर चले गए थे. बुधवार सुबह आकर देखा तो ताला खुला हुआ था और अंदर रखा बैग गायब था, जिसमें कलेक्शन के रखे 1.50 लाख रुपए गायब थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि किसी परिचित के द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है.