बेंगलुरू,
कर्नाटक में जनता दल (सेक्युलर ) जद(एस)और कांग्रेस के बीच आखिरकार काफी गहन मंथन के बाद सरकार के गठन को लेकर सहमति बन गई है अौर कल जद(एस)के प्रदेश अध्यक्ष एच डी कुमारस्वामी मुख्यमंत्री पद तथा कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा.परमेश्वरा उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
शपथ ग्रहण समारोह विधान सौध में आयोजित किया जाएगा जिसमें अनेक नेताओं के हिस्सा लेने की उम्मीद है।
कांग्रेस महासचिव और कर्नाटक मामलों के राजनीतिक प्रभारी के सी वेेणुगोपाल ने आज स्पष्ट करते हुए कहा कि दोनों सहयोगी दलों के बीच कोई विवाद नहीं है और श्री कुमारस्वामी मुख्यमंत्री पद तथा श्री परमेश्वरा उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
उन्होंने बताया कि उप मुख्यमंत्री समेत कांग्रेस के कुल 22 मंत्री हाेंगें और जद(एस) से मुख्यमंत्री समेत 12 मंत्री होंगे तथा विश्वास प्रस्ताव के बाद अंतिम सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा।