बेंगलुरु,
कर्नाटक में श्री एच डी कुमारस्वामी की अगवाई वाले कांग्रेस-जनता दल (सेक्युलर) सरकार ने आज विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) सदस्यों की गैर-मौजूदगी के बावजूद विश्वासमत हासिल कर लिया।
श्री कुमारस्वामी के पक्ष में विश्वासमत ध्वनिमत से पारित कर दिया गया।इससे पहले भाजपा सदस्यों ने मुख्यमंत्री द्वारा विपक्ष के नेता पर टिप्पणी के बाद सदन से बहिर्गमन कर दिया।विपक्षी सदस्यों ने कहा कि अगर सरकार किसानों के करीब 53 हजार करोड़ का कर्ज माफ नहीं करती है तो 28 मई को प्रदेशव्यापी बंद किया जायेगा।