भोपाल, कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा आज पार्टी की केंद्रीय इकाई की ओर से भेजे गए पर्यवेक्षकों की शिकायतें मिलने संबंधित बयान पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने हमला बोला है।
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कमलनाथ का यह बयान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को चुनौती है, जिनके आदेश के बाद चुनावी पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है और जिनका काम ही कांग्रेस में चल रही असलियत से कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को अवगत कराना है।
बरसों से जमे और गुटबाजी को प्रश्रय दे रहे कांग्रेसी पर्यवेक्षकों की शिकायत कर रहे हैं। ऐसे में कमलनाथ का केन्द्रीय पर्यवेक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करने का बयान सीधे-सीधे राहुल गांधी को चुनौती देने जैसा है।
इस संबंध में नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष और भाजपा नेता डॉ हितेष वाजपेयी ने भी दावा करते हुए ट्वीट किया है कि सुना है कि कांग्रेस के केन्द्रीय पर्यवेक्षक विधायकों और पूर्व विधायकों से पैसे की मांग कर रहे हैं, इस खबर की क्या श्री कमलनाथ ने भी पुष्टि कर दी है।
श्री कमलनाथ ने आज संवाददाताओं के इससे जुड़े सवालों का जवाब देते हुए कहा है कि वे स्वयं केंद्रीय पर्यवेक्षकों से मिल रहे हैं, कुछ अच्छा काम कर रहे हैं, पर कुछ का व्यवहार सही नहीं होने की शिकायत मिल रही है, स्थिति में सुधार नहीं होने पर ऐसे पर्यवेक्षकों को हटाया जाएगा।