हैदराबाद,
आईपीएल 11 के प्ले ऑफ की सीमारेखा पर खड़े कोलकाता नाईट राइडर्स को चोटी की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शनिवार को यहां होने वाले मुकाबले में हर हाल में जीत हासिल करने की जरूरत है।
कोलकाता 13 मैचों में सात जीत और 14 अंकों के साथ तालिका में तीसरे स्थान पर है और उसे प्लेऑफ में अपनी जगह सुनिश्चित करने के लिए हर हाल में जीत अपने नाम करनी है ताकि वह बाद में किसी तरह के अगर- मगर के चक्कर में न फंसे।
हैदराबाद पहले ही प्ले ऑफ में जगह बना चुकी है और उसे सिर्फ अपना शीर्ष स्थान सुनिश्चित करना है। हैदराबाद का यह आखिरी लीग मैच है जबकि शीर्ष स्थान के उसके नजदीकी प्रतिद्वंद्वी चेन्नई सुपरकिंग्स के पास दो मैच बचे हुए हैं।
कोलकाता यदि यह मैच जीत जाता है तो वह 16 अंकों के साथ प्ले ऑफ में पहुंच जाएगा लेकिन हारने की स्थिति में उसे दूसरी टीमों के परिणाम और नेट रन रेट का इन्तजार करना होगा।