नयी दिल्ली, ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या और मध्यम तेज गेंदबाज बासिल थम्पी को पहली बार भारत ए टीम में शामिल किया गया है जबकि चोट के बाद वापसी कर रहे मनीष पांडे को अगले महीने दक्षिण अफ्रीका दौरे में त्रिकोणीय सीरीज के लिये 16 सदस्यीय ए टीम की कप्तानी सौंपी गयी है।
दक्षिण अफ्रीका के ए दौरे के लिये मनीष को एकदिवसीय त्रिकोणीय सीरीज में भारत ए टीम का नेतृत्व सौंपा गया है जो बगल में खिंचाव के कारण चैंपियंस ट्राफी का हिस्सा नहीं बन सके थे।
इस त्रिकोणीय सीरीज में भारत ए, मेजबान दक्षिण अफ्रीका ए के अलावा आस्ट्रेलिया ए की टीमें खेलेंगी।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) ने गुरूवार को त्रिकोणीय ए सीरीज और दक्षिण अफ्रीका ए के साथ चार दो दिवसीय मैचों के लिये भारत ए टीम का चयन किया जहां मनीष त्रिकोणीय सीरीज में कप्तानी करेंगे वहीं करूण नायर को चार दिवसीय मैच के लिये टीम का कप्तान बनाया गया है।
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर बन गये हार्दिक पांड्या के बड़े भाई क्रुणाल और थम्पी को त्रिकोणीय सीरीज के लिये 16 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है।
अप्रैल-मई में हुये इंडियन प्रीमियर लीग के इस सत्र में दोनों ही खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया था।
गुजरात लायंस के खिलाड़ी थम्पी अपने पहले ही सत्र में 11 विकेट लेकर दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे।