लखनऊ,
उत्तर प्रदेश विधानमंडल के दोनों सदनों में गोरखपुर संसदीय सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना में धांधली का आरोप लगाते हुए समाजवादी पार्टी ने जोरदार हंगामा किया जिससे सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।
कार्यवाही शुरू होते ही सपा सदस्यों ने गोरखपुर की मतगणना में जिलाधिकारी पर धांधली कराने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। विधान सभा में प्रश्नकाल चल ही रहा था कि नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने मतगणना में धांधली कराने का आरोप लगाया।
इसके बाद सपा सदस्यों ने नारेबाजी शुरू कर दी। वे सदन के बीचोबीच आ गए। हंगामा नहीं थमते देख अध्यक्ष ह्रदय नारायण दीक्षित ने सदन की कार्यवाही 12 बजकर 20 तक केलिए स्थगित कर दी1
विधान परिषद में भी इसी मुद्दे पर जोरदार हंगामा हुआ। प्रश्नकाल के दौरान ही आनन्द भदौरिया ने गोरखपुर के जिलाधिकारी पर मतगणना में धांधली का आरोप लगाते हुए वेल में आ गए। सभापति ने हंगामें की वजह से सदन की कार्यवाही एक बजे तक स्थगित कर दी।