पणजी, गोवा की सदा उप जेल में 45 कैदियों ने आपसी विवाद को लेकर कल देर रात जेल कर्मियों पर कथित तौर पर हमला कर दिया और फिर भागने की कोशिश की। सूत्रों के अनुसार यह घटना कल रात 11 बजे की है जब जैल के कैदी विचाराधीन कैदी विनायक काकोडकर को दूसरे जेल में शिफ्ट करने का विरोध करने लगे और फिर उसके बाद हंगामा किया ।
कैदियों ने जेल कर्मियों पर कथित तौर पर हमला कर दिया। कैदियों ने जेलर वितुल पर तेज हथियारों से हमला कर दिया जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। उन्होंने कहा कि सभी 45 कैदियों ने अधिकारियों, प्रहरियों और जेल संपत्ति पर मिलकर हमला कर दिया था। उन्होंने जेल से भागने का भी प्रयास किया। इस घटना के बाद भारी संख्या में पुलिसकर्मियों को जेल में तैनात किया गया है।